दाता नहीं है श्री राम के जैसा भजन
दाता नहीं है श्री राम के जैसा भजन
दाता नहीं है श्री राम के जैसा,
सेवक नहीं है हनुमान के जैसा,
आंख उठा कर देखा जग में सारा जगत भिखारी,
काम क्रोध मद लोह मोह में लिपटे सब नर नारी,
पाप नहीं कोई अभिमान के जैसा,
दाता नहीं है श्री राम के जैसा,
पड़ कर देखो रामायण बस एक ही बात सिखाये,
वो नर पार उतर जाए जो अपना फ़र्ज़ निभाए,
धर्म नहीं मानव सामान के जैसा,
दाता नहीं है श्री राम के जैसा
सुख चाहो तो सुमिरन करलो राम प्रभु का प्यारे,
संजू सबको जाना होगा इक दिन हाथ पसारे,
तप नहीं हरी गुणगान के जैसा,
दाता नहीं है श्री राम के जैसा
सेवक नहीं है हनुमान के जैसा,
आंख उठा कर देखा जग में सारा जगत भिखारी,
काम क्रोध मद लोह मोह में लिपटे सब नर नारी,
पाप नहीं कोई अभिमान के जैसा,
दाता नहीं है श्री राम के जैसा,
पड़ कर देखो रामायण बस एक ही बात सिखाये,
वो नर पार उतर जाए जो अपना फ़र्ज़ निभाए,
धर्म नहीं मानव सामान के जैसा,
दाता नहीं है श्री राम के जैसा
सुख चाहो तो सुमिरन करलो राम प्रभु का प्यारे,
संजू सबको जाना होगा इक दिन हाथ पसारे,
तप नहीं हरी गुणगान के जैसा,
दाता नहीं है श्री राम के जैसा
Daata Nahin Hai Shree Raam Ke Jaisa,
Sevak Nahin Hai Hanumaan Ke Jaisa,
Sevak Nahin Hai Hanumaan Ke Jaisa,
दाता नहीं श्री राम के जैसा और सेवक नहीं हनुमान जैसा | Ram Hanuman Bhajan | Surat Live 2018
Welcome To Official Channel Of "Hi Tech Rajasthani'' One Of The Finest Destination For Exclusive Video Content On Youtube
श्री राम जैसा कोई नहीं—उनका दान, उनकी करुणा अनमोल है। हनुमान सा सेवक भी कहीं नहीं, जो प्रभु के लिए सब कुछ लुटा दे। दुनिया देखो, हर कोई भिखारी—काम, क्रोध, लोभ, मोह में उलझा। पर सबसे बड़ा पाप है अभिमान, जो मन को अंधा कर देता है।
रामायण की सीख यही है—कर्तव्य निभाओ, तो भवसागर पार हो जाओ। मानवता से बड़ा कोई धर्म नहीं, जैसे कोई साफ झरना हर गंदगी को धो दे। सुख चाहिए, तो राम का नाम लो। सबको एक दिन खाली हाथ जाना है, पर हरि का गुणगान सच्चा तप है। राम की भक्ति मन को उसी दर पर ले जाती है, जहाँ केवल प्रेम और करुणा बरसती है।
रामायण की सीख यही है—कर्तव्य निभाओ, तो भवसागर पार हो जाओ। मानवता से बड़ा कोई धर्म नहीं, जैसे कोई साफ झरना हर गंदगी को धो दे। सुख चाहिए, तो राम का नाम लो। सबको एक दिन खाली हाथ जाना है, पर हरि का गुणगान सच्चा तप है। राम की भक्ति मन को उसी दर पर ले जाती है, जहाँ केवल प्रेम और करुणा बरसती है।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |