ग्यारस को खाटू जाना श्रीश्याम के दर्शन पाना भजन

ग्यारस को खाटू जाना श्रीश्याम के दर्शन पाना भजन


मुझे दो बातें अच्छी लगती हैं,
ग्यारस को खाटू जाना,
श्री श्याम के दर्शन पाना,
मुझे दो बातें अच्छी लगती हैं।

आता है बुलावा मेरा,
जब भी खाटू धाम से,
सोचता हूँ यह बोलूँगा,
जाके बाबा श्याम से,
मुझे दो बातें अच्छी लगती हैं,
ग्यारस की ज्योत जगाना,
बाबा को भजन सुनाना,
मुझे दो बातें अच्छी लगती हैं।

देखता हूँ जब जब मैं,
श्याम के शृंगार को,
सोचता हूँ यह बोलूँगा,
अपने सरकार को,
मुझे दो बातें अच्छी लगती हैं,
बाबा को खूब सजाना,
वारी बलिहारी जाना,
मुझे दो बातें अच्छी लगती हैं।

होता है दीदार,
बातें दिल में रह जाती हैं,
हर पल बरसती आँखें,
इतना ही कह पाती हैं,
मुझे दो बातें अच्छी लगती हैं,
तेरा सबको दर पर बुलाना,
भक्तों पर प्यार लुटाना,
मुझे दो बातें अच्छी लगती हैं।

प्रेमी जनों की आँखें,
साँवरा भी खोलता,
लगता है रोमी मुझसे,
साँवरा ये बोलता,
मुझे दो बातें अच्छी लगती हैं,
भक्तों का नियम निभाना,
मुझ पर विश्वास दिखाना,
मुझे दो बातें अच्छी लगती हैं।

मुझे दो बातें अच्छी लगती हैं,
ग्यारस को खाटू जाना,
श्री श्याम के दर्शन पाना,
मुझे दो बातें अच्छी लगती हैं।



Mujhe Do Baatein Achi Lagti Hai || Album Name: Saawariya Man Bhaya

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।


मुझे दो बातें अच्छी लगतीं ग्यारस खाटू जाना श्याम दर्शन पाना। बुलावा धाम बोलूंगा ज्योत जगाना भजन सुनाना। शृंगार देखूंगा सरकार सजाना वारी बलिहारी। दीदार दिल बातें आंखें बरसे दर बुलाना प्यार लुटाना। प्रेमी आंखें सांवरा खोलता रोमी बोलता नियम विश्वास निभाना दिखाना। हे श्री श्याम बाबा, ग्यारस खाटू दर्शन पाना भक्तों को अच्छा लगता। बुलावा धाम भजन ज्योत शृंगार सजाना वारी बलिहारी से प्रेम जागता। दीदार दिल बातें आंखें बरसती, दर बुलावा प्यार लुटाना रोमी विश्वास जगाता। जय श्री श्याम!
 
➤Album :- Saawariya Man Bhaya
➤Song :- Mujhe Do Baatein Achhi Lagti Hai
➤Singer :- Sardar Romi Ji
➤Music :- Nasir
➤Writer :- Sardar Romi Ji
➤ Label :- Vianet Media
➤ Sub Label :- Saawariya
 
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर हरियाणवी भजन भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post