पाना है यदि प्रभु को तो प्यार में मिलेगा भजन

पाना है यदि प्रभु को तो प्यार में मिलेगा भजन

पाना है यदि प्रभु को,
तो प्यार में मिलेगा,
कण कण में ढूंढो प्यारे,
कण कण में ढूंढो प्यारे,
संसार में मिलेगा,
पाना है यदि प्रभु को,
तो प्यार में मिलेगा।।

जिस रूप में जो दर्शन,
चाहा उसे मिला है,
भक्तों से अपने प्रभु का,
ऐसा ही सिलसिला है,
तट पर किसी को राही,
तट पर किसी को राही,
मझधार में मिला है,
पाना है यदि प्रभु को,
तो प्यार में मिलेगा।।

कहने का मेरे इतना प्रभुजी,
केवल समझ लो आशय,
आंखें हैं गर तुम्हारी,
एक प्यार का जलाशय,
प्रेम अश्रु में नहाता,
प्रेम अश्रु में नहाता,
रस धार में मिलेगा,
पाना है यदि प्रभु को,
तो प्यार में मिलेगा।।

फूलों के बीच की खुशबू,
बनकर महक रहा है,
कलरव में पक्षियों के,
सुन लो चहक रहा है,
फूलों के पास ढूंढो,
फूलों के पास ढूंढो,
हर क्षार में मिलेगा,
पाना है यदि प्रभु को,
तो प्यार में मिलेगा।।

पाना है यदि प्रभु को,
तो प्यार में मिलेगा,
कण कण में ढूंढो प्यारे,
कण कण में ढूंढो प्यारे,
संसार में मिलेगा,
पाना है यदि प्रभु को,
तो प्यार में मिलेगा।।



पाना है यदि प्रभु को | Pana Hai Yadi Prabhu Ko | पूज्य श्री देवेन्द्र जी महाराज

ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
► Album - Pana Hai Yadi Prabhu Ko
► Song - Pana Hai Yadi Prabhu Ko
► Singer - Devendra Pathak
► Music - Kailash kumar Shrivastav
► Lyrics - Traditional
➤ Label - Vianet Media
➤ Sub Label - Ambey
 
Saroj Jangir Author Admin - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर,हरियाणवी सोंग्स गढ़वाली सोंग्स लिरिक्सआध्यात्मिक भजनगुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post