देखो ज़रा हमको हम दास पुराने हैं भजन

देखो ज़रा हमको हम दास पुराने हैं भजन

 
देखो ज़रा हमको हम दास पुराने हैं भजन

देखो ज़रा हमको,
हम दास पुराने हैं,
मुड़ के ज़रा देखो,
जाने पहचाने हैं,
हमें ऐसे ना भूलो,
एक बार हमें छू लो,
देखो ज़रा हमको,
हम दास पुराने हैं। 

सब कुछ लिखा है,
इन आंखों में पढ़ लो,
कह ना सकूंगा बस,
इतना समझ लो,
कहने को तो बाबा श्याम,
बातें है बहुत सारी,
नजरें है मेरी नीचे,
मैंने भूली सुध सारी,
देखो ज़रा हमको,
हम दास पुराने हैं। 

भटका बहुत मैं,
पर तुम सा ना पाया,
सब कुछ लुटा के,
शरण तेरी आया,
कोई समझ ना पाएगा,
मेरी हालातों को,
अब तू ही संभाले श्याम,
मेरी जज्बातों को,
देखो ज़रा हमको,
हम दास पुराने हैं। 

तेरे प्रेमियों को,
सहारा है तुझसे,
आए जो मुसीबत,
किनारा है तुझसे,
मैं हार गया बाजी,
अब तो हो जा राजी,
मेरी डूब रही नैया,
अब तो बन जा माझी,
देखो ज़रा हमको,
हम दास पुराने हैं। 

देखो ज़रा हमको,
हम दास पुराने हैं,
मुड़ के ज़रा देखो,
जाने पहचाने हैं,
हमें ऐसे ना भूलो,
एक बार हमें छू लो,
देखो ज़रा हमको,
हम दास पुराने हैं। 

तर्ज : चाहा है तुझको, चाहेंगे सांग। 

 

Daas | देखो ज़रा हमको हम दास पुराने है | Sanjeev Sharma | Shyam Bhajan

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Song: Dass
Singer: Sanjeev Sharma 
Lyricist: Sohan Ji Agarwal
Music: Deepak Kumar Raja Sinha
Camera: Surya Jaiswal
Video: Deepak Creations
Category: Hindi Devotional (Khatu Shyam Bhajan)
Label: Sanjeev sharma official
 
श्री खाटू श्याम जी अपने भक्तों का सदा ही कल्याण करते हैं तभी तो भक्त अपने स्वामी बाबा श्याम से बार-बार विनय करता है कि उसे पहचान लें, क्योंकि वह भूला-भटका हुआ पुराना सेवक है। यह भक्ति का वह भाव है जो आँखों में छिपी अनकही पीड़ा, भटकाव के बाद लौटने की व्यथा और जीवन की बाजी हारकर शरणागति की अवस्था को व्यक्त करता है। भक्त अपनी कमजोरियों को छिपाए बिना प्रेमियों के सहारे और मुसीबतों के किनारे के रूप में स्वामी की महिमा गाता है, जहाँ डूबती नैय्या को माझी बनने की प्रार्थना अंतिम समर्पण का प्रतीक है। 
 
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post