तुम्ही पे दिल मेरा दिल आ गया है कन्हैया भजन
तुम्ही पे दिल मेरा दिल आ गया है कन्हैया भजन
एक झलक में साँवरे,
लूट लिया सुख चैन,
रोम रोम हुआ राधिका,
वृंदावन हुए नैन।
तुम्हीं पे दिल मेरा दिल,
आ गया है कन्हैया,
तुम्हारी झलक पे मोहना,
हाय मन का डोलना,
जैसे हिचकोले खाए है नैया,
तुम्हीं पे दिल मेरा दिल,
आ गया है कन्हैया।
क्या उपमा दूँ रास बिहारी,
छवियाँ तुम्हारी सब अनुपम हैं,
क्या उपमा दूँ रास बिहारी,
छवियाँ तुम्हारी सब अनुपम हैं,
दो ही आँखें दी हैं तुमने,
दर्शन को ये दोनों कम हैं,
मुकुट में मोर पंख है,
श्याम रंग है तुम्हारा बनवारी,
चमकता है मुख मंडल,
कान में कुंडल, पीतांबर धारी,
प्रभु चितचोर बड़े हो,
मौन खड़े हो बाँसुरिया लेके,
छटा ये देख चुका जो मेरे माधव,
और वो क्या देखे,
प्रीत में तुम्हारी ओ सखा,
ऐसे तड़पे मन राधिका,
जैसे पिंजरे में सोन चिरैया,
तुम्हीं पे दिल मेरा दिल,
आ गया है कन्हैया।
याद नहीं कजरा गजरा,
बिंदिया बिछुआ भूली,
मेरा सोलह श्रृंगार तुम्हारे,
श्री चरणों की धूली,
तुम ही बताओ बालमा,
तज के तुम्हें जाऊँ कहाँ,
प्रेम गली है भूल भुलैया,
तुम्हीं पे दिल मेरा दिल,
आ गया है कन्हैया।
तुम्हीं पे दिल मेरा दिल,
आ गया है कन्हैया,
तुम्हारी झलक पे मोहना,
हाय मन का डोलना,
जैसे हिचकोले खाए है नैया,
तुम्हीं पे दिल मेरा दिल,
आ गया है कन्हैया।
लूट लिया सुख चैन,
रोम रोम हुआ राधिका,
वृंदावन हुए नैन।
तुम्हीं पे दिल मेरा दिल,
आ गया है कन्हैया,
तुम्हारी झलक पे मोहना,
हाय मन का डोलना,
जैसे हिचकोले खाए है नैया,
तुम्हीं पे दिल मेरा दिल,
आ गया है कन्हैया।
क्या उपमा दूँ रास बिहारी,
छवियाँ तुम्हारी सब अनुपम हैं,
क्या उपमा दूँ रास बिहारी,
छवियाँ तुम्हारी सब अनुपम हैं,
दो ही आँखें दी हैं तुमने,
दर्शन को ये दोनों कम हैं,
मुकुट में मोर पंख है,
श्याम रंग है तुम्हारा बनवारी,
चमकता है मुख मंडल,
कान में कुंडल, पीतांबर धारी,
प्रभु चितचोर बड़े हो,
मौन खड़े हो बाँसुरिया लेके,
छटा ये देख चुका जो मेरे माधव,
और वो क्या देखे,
प्रीत में तुम्हारी ओ सखा,
ऐसे तड़पे मन राधिका,
जैसे पिंजरे में सोन चिरैया,
तुम्हीं पे दिल मेरा दिल,
आ गया है कन्हैया।
याद नहीं कजरा गजरा,
बिंदिया बिछुआ भूली,
मेरा सोलह श्रृंगार तुम्हारे,
श्री चरणों की धूली,
तुम ही बताओ बालमा,
तज के तुम्हें जाऊँ कहाँ,
प्रेम गली है भूल भुलैया,
तुम्हीं पे दिल मेरा दिल,
आ गया है कन्हैया।
तुम्हीं पे दिल मेरा दिल,
आ गया है कन्हैया,
तुम्हारी झलक पे मोहना,
हाय मन का डोलना,
जैसे हिचकोले खाए है नैया,
तुम्हीं पे दिल मेरा दिल,
आ गया है कन्हैया।
Dil Aa Gaya Hai Kanhaiya (दिल आ गया है कन्हैया) Hemant B & Ujwal G | Ankit-Chetan,Manoj M Neelam M
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Song- Dil Aa Gaya Hai Kanhaiya
Singer- Hemant Brijwasi & Ujwal Gajbhar
Lyrics- Manoj Muntashir Shukla
Music Composer - Ankit-Chetan
Music Director - Ishaan Shivdeo
Music Production & Arrangement- Ishaan Shivdeo at KYNSAA Studios Mumbai
Mix & Master- Prasad Maha
Banjo & Harmonium- Pradeep Pandit
Rhythm designed By Shreedhara Chari Tabla, Dholak & Percussion- Shashikant Sharma, Dharamveer Saroj
Dholak & Shahnai- Rajendra G Salunke
Singer- Hemant Brijwasi & Ujwal Gajbhar
Lyrics- Manoj Muntashir Shukla
Music Composer - Ankit-Chetan
Music Director - Ishaan Shivdeo
Music Production & Arrangement- Ishaan Shivdeo at KYNSAA Studios Mumbai
Mix & Master- Prasad Maha
Banjo & Harmonium- Pradeep Pandit
Rhythm designed By Shreedhara Chari Tabla, Dholak & Percussion- Shashikant Sharma, Dharamveer Saroj
Dholak & Shahnai- Rajendra G Salunke
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर हरियाणवी भजन भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
