कभी वो हार ना सकता जिसे तेरा सहारा भजन

कभी वो हार ना सकता जिसे तेरा सहारा भजन


कभी वो हार ना सकता जिसे तेरा सहारा भजन

कभी वो हार ना सकता,
जिसे तेरा सहारा है,
वो नैया डूब ना सकती,
जिसे तूने संभाला है,
कभी वो हार ना सकता,
जिसे तेरा सहारा है।

बदल देता कन्हैया तू,
इन हाथों की लकीरों को,
शहंशाह बनते देखा है,
तेरे दर पे फ़कीरों को,
जिता देता उसे तू जो,
ज़माने भर में हारा है,
वो नैया डूब ना सकती,
जिसे तूने संभाला है,
कभी वो हार ना सकता,
जिसे तेरा सहारा है।

दया का तू समंदर है,
तू साथी बदनसीबों का,
तेरी चौखट ठिकाना है,
ये हम जैसे ग़रीबों का,
बचाई लाज तूने है,
तुम्हें जब भी पुकारा है,
वो नैया डूब ना सकती,
जिसे तूने संभाला है,
कभी वो हार ना सकता,
जिसे तेरा सहारा है।

ज़रा मुझ दीन पर भी तू,
कृपा की एक नज़र कर दे,
मेरे सिर पर दयालु तू,
दया का हाथ तो धर दे,
तेरे चरणों में भी ‘सोनू’,
मेरा संसार सारा है,
वो नैया डूब ना सकती,
जिसे तूने संभाला है,
कभी वो हार ना सकता,
जिसे तेरा सहारा है।

कभी वो हार ना सकता,
जिसे तेरा सहारा है,
वो नैया डूब ना सकती,
जिसे तूने संभाला है,
कभी वो हार ना सकता,
जिसे तेरा सहारा है।



कभी वो हार नहीं सकता ~ Kabhi Vo Haar Nahi Sakta ~ Vivek Agarwal

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।


तेरा सहारा पाने वाला कभी हार नहीं सकता, जिस नैया को कन्हैया संभाल लेते हैं वह कभी डूबती नहीं। हाथों की लकीरें बदल देते हैं, दर पर फकीरों को शहंशाह बना देते हैं, जमाने भर में हारे हुए को जीत दिलाते हैं। दया के समंदर हो, बदनसीबों के साथी हो, गरीबों का ठिकाना हो, पुकारने पर लाज बचाते हो। कृपा की नजर से सिर पर हाथ धरकर संसार सारा चरणों में समर्पित कर देते हैं।

हे कन्हैया, तुम दया के समंदर हो जो भक्तों की नैया पार लगाते हो और हारने वालों को विजयी बनाते हो। वृंदावन के श्याम, तुम्हारी चौखट पर हर गरीब को राजा का दर्जा मिलता है, लकीरें बदलकर भाग्य लिखते हो। हर पुकार सुनकर लाज बचाते हो, कृपा बरसाते हो। तुम्हारी महिमा अपार है, हे दयालु गोविंद, तुम्हें ही सब कुछ समर्पित करते हैं।
 
Title :- Kabhi Vo Haar Nahi Sakta 
Singer :- Vivek Agarwal 
Lyrics :- Sonu 
Producer :- Shyam Agarwal 
Label :- Shree Cassettes Industries 
Copyright :- Sci Bhajan Official
 
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर हरियाणवी भजन भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post