मेरे राम तुमने ये क्या कर दिया भजन
मेरे राम तुमने ये क्या कर दिया भजन
मेरे राम तुमने,
ये क्या कर दिया,
जो छुपा बाण सीने में,
मुझे दिया।
सुना था दया के,
सागर हो तुम,
मगर राम ये,
जान पाए न हम,
बता दो हमें कहना,
किसका किया,
जो छुपा बाण सीने में,
मुझे दिया।
एक भाई बाली को,
मारा है क्यों,
दूजे को तुमने,
संभाला है क्यों,
यही सोच कर,
रोए मेरा जिया,
जो छुपा बाण सीने में,
मुझे दिया।
अगर मन में थी नाथ,
लड़ते अभी,
बाली का बल,
आजमाते अभी,
जलने से पहले,
बुझा ही दिया,
जो छुपा बाण सीने में,
मुझे दिया।
हुआ जो हुआ नाथ,
तारण तारण,
चला मैं चला राम,
तुम्हारी शरण,
ये जीवन हमारा,
अमर कर दिया,
जो छुपा बाण सीने में,
मुझे दिया।
अगर मुझसे कहते,
मैं करता यत्न,
रावण का लंका में,
करता पतन,
और संग मैं लाता,
स्वयं ही सिया,
जो छुपा बाण सीने में,
मुझे दिया।
मेरे राम तुमने,
ये क्या कर दिया,
जो छुपा बाण सीने में,
मुझे दिया।
ये क्या कर दिया,
जो छुपा बाण सीने में,
मुझे दिया।
सुना था दया के,
सागर हो तुम,
मगर राम ये,
जान पाए न हम,
बता दो हमें कहना,
किसका किया,
जो छुपा बाण सीने में,
मुझे दिया।
एक भाई बाली को,
मारा है क्यों,
दूजे को तुमने,
संभाला है क्यों,
यही सोच कर,
रोए मेरा जिया,
जो छुपा बाण सीने में,
मुझे दिया।
अगर मन में थी नाथ,
लड़ते अभी,
बाली का बल,
आजमाते अभी,
जलने से पहले,
बुझा ही दिया,
जो छुपा बाण सीने में,
मुझे दिया।
हुआ जो हुआ नाथ,
तारण तारण,
चला मैं चला राम,
तुम्हारी शरण,
ये जीवन हमारा,
अमर कर दिया,
जो छुपा बाण सीने में,
मुझे दिया।
अगर मुझसे कहते,
मैं करता यत्न,
रावण का लंका में,
करता पतन,
और संग मैं लाता,
स्वयं ही सिया,
जो छुपा बाण सीने में,
मुझे दिया।
मेरे राम तुमने,
ये क्या कर दिया,
जो छुपा बाण सीने में,
मुझे दिया।
मेरे राम तूने ये क्या कर दिया | Dhanvantri Das Ji
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
🕉 "जहाँ भक्ति है, वहीं जीवन का वास्तविक सार है..."
इस चैनल पर आप अनुभव करेंगे एक ऐसा आध्यात्मिक संगम,
जहाँ बहती है पूज्य श्री धन्वंतरि दास जी महाराज की मधुर वाणी से निकली
🔱 भावमय भजनों की रसधारा,
📿 हृदय को झकझोर देने वाली कथाओं की प्रेरणा,
और ✨ आत्मिक चेतना को जाग्रत करने वाले दिव्य संदेश।
इस चैनल पर आप अनुभव करेंगे एक ऐसा आध्यात्मिक संगम,
जहाँ बहती है पूज्य श्री धन्वंतरि दास जी महाराज की मधुर वाणी से निकली
🔱 भावमय भजनों की रसधारा,
📿 हृदय को झकझोर देने वाली कथाओं की प्रेरणा,
और ✨ आत्मिक चेतना को जाग्रत करने वाले दिव्य संदेश।
राम ने छुपा बाण सीने में दे दिया जिससे भक्त का जीवन बदल गया। दया के सागर कहे जाने वाले राम ने बाली को मारकर संभाला तथा लड़ते हुए बल आजमाने के बजाय जलने से पहले बुझा दिया। जो हुआ सो हुआ, तारणहार बनकर शरण में आया तो जीवन अमर हो गया। रावण का पतन कर सिया लाने का यत्न करने को कहा होता तो करता पर यह बाण ने सब संभव कर दिया।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर हरियाणवी भजन भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |

