आजा मेरे कन्हैया बिन मांझी के सहारे लिरिक्स

आजा मेरे कन्हैया बिन मांझी के सहारे लिरिक्स


Latest Bhajan Lyrics

आजा मेरे कन्हैया बिन मांझी के सहारे,
डूबेगी मेरी नैया आजा मेरे कन्हैया,
बीच भँवर में नैया बन जाओ श्याम खिवैया,
आजा मेरे कन्हैया बिन मांझी के सहारे,
डूबेगी मेरी नैया आजा मेरे कन्हैया,

बैठे है आप ऐसे सुनता नहीं हो जैसे,
नैयाँ हमारी मोहन उतरेगी पार कैसे,
तुझे क्या पता नहीं है मझधार में पड़ी है ,
आजा मेरे कन्हैया बिन मांझी के सहारे,
डूबेगी मेरी नैया आजा मेरे कन्हैया,

मेहनत से हमने अपनी नैया ठीक बनाई,
लेकिन भवर में मोहन कोशिश न काम आई,
हारे है हम तो जब भी तूफानों से लड़े है,
आजा मेरे कन्हैया बिन मांझी के सहारे,
डूबेगी मेरी नैया आजा मेरे कन्हैया,

पतवार खेते खेते आखिर मैं थक गया हु,
श्याद तू आता होगा कुछ देर रुक गया हु,
वनवारी बेबसी में चुप चाप हम खड़े है,
आजा मेरे कन्हैया बिन मांझी के सहारे,
डूबेगी मेरी नैया आजा मेरे कन्हैया,
 

Related Posts:

Next Post Previous Post