मेरा श्याम अपने दर पे आखो से मय पिलाए लिरिक्स

मेरा श्याम अपने दर पे आखो से मय पिलाए लिरिक्स

Latest Bhajan Lyrics

मेरा श्याम अपने दर पे,
आखो से मय पिलाए,
मोहन जिसे पिलाए,
उसे होश कैसे आये,

मीरा ने पीली मस्ती,
अपनी मिटा दी हसती,
दीवानी हो गयी वो,
ओर बावरी कहायी,
मेरा श्याम अपने दर पै,
आँखों से मय पिलाए.

पहले पिलायी नांदे को
सुद्ध बुध भुला दी उसने
फिर आप नन्दा बनकर
मोहन चरन दबाए
मेरा श्याम अपने दर पै,
आँखों से मय पिलाए.

हे दीन बंधू तेरी
ये दया नहीं तो क्या है
ठुकराए जिसको दुनिया
उसे तू गले लगाये
मेरा श्याम अपने दर पै,
आँखों से मय पिलाए.
 

Related Posts:
Next Post Previous Post