मुरली बजाते हो पीछे पीछे आते हो
मुरली बजाते हो पीछे पीछे आते हो
मुरली बजाते हो पीछे पीछे आते हो,
नैनों से नैना मिला के मुस्कुराते हो,
ओ राधा रेड रेड गजरा लगा के,
जब तुम आती हो,
नैन में मेरे बस जाती हो...
छलियाँ हैं छलियाँ मैं तो जानूँ तुझको,
ब्रिज में अनोखी सब से लगती तू मुझको,
ओ राधा रेड रेड बिंदियाँ लगा के,
तुम जब आती हो,
नैन में मेरे बस जाती हो...
होशियारी मुझसे न चलेगी ज्यादा,
तेरे बिन ओ राधा तेरा श्याम है आधा,
हो राधा रेड रेड मेहँदी लगा के,
जब तुम आती हो,
नैन में मेरे बस जाती हो...
झूठी बड़ाई करना आदत है तेरी,
चाहूँ तुझे तो ही, तू ही है चाहत मेरी,
सत्य रजनीश हर्षित हो,
तेरा रास रचाती हो,
नैन में मेरे बस जाती हो...
नैनों से नैना मिला के मुस्कुराते हो,
ओ राधा रेड रेड गजरा लगा के,
जब तुम आती हो,
नैन में मेरे बस जाती हो...
छलियाँ हैं छलियाँ मैं तो जानूँ तुझको,
ब्रिज में अनोखी सब से लगती तू मुझको,
ओ राधा रेड रेड बिंदियाँ लगा के,
तुम जब आती हो,
नैन में मेरे बस जाती हो...
होशियारी मुझसे न चलेगी ज्यादा,
तेरे बिन ओ राधा तेरा श्याम है आधा,
हो राधा रेड रेड मेहँदी लगा के,
जब तुम आती हो,
नैन में मेरे बस जाती हो...
झूठी बड़ाई करना आदत है तेरी,
चाहूँ तुझे तो ही, तू ही है चाहत मेरी,
सत्य रजनीश हर्षित हो,
तेरा रास रचाती हो,
नैन में मेरे बस जाती हो...
Red Red Gajra Laga Ke Jab | Kanha Ko Diwana Banati Ho | Red Gajra | Murli Bajate Ho | Shilpi Song |
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
