कन्हैया मेरे घर आए आ भजन
कन्हैया मेरे घर आए आ भजन
पाया मुरली ने, गली-गली शोर,
कन्हैया मेरे घर आए आ,
मैनु चाहिदा नहीं कुछ और,
कन्हैया मेरे घर आए आ,
पाया मुरली ने गली आए आ।
गुलाब दे फुला नाल, घर में सजाया ए,
सोने जे गोपाल लई मैं आसन लगाया ए,
मैनु चड़ गई ए नाम वाली लो,
कन्हैया मेरे घर आए आ,
पाया मुरली ने आए आ।
हर वेले ओहदे व ख्याल,
मेरा रहंदा सी,
आवेगा जरूर, मेरा दिल ए केन्दा सी,
पैला पावों जिवे, पैला पांदे मौर,
कन्हैया मेरे घर आए आ,
पाया मुरली ने गली आए आ।
जदो दे ए आए, मेरे बदले नसीब ने,
हाथ जोड़ सारेचा न दसदा संजीव ए,
विश्वास दी वी ओहदा हाथ डोर,
कन्हैया मेरे घर आए आ,
पाया मुरली ने गली आए आ।
कन्हैया मेरे घर आए आ,
मैनु चाहिदा नहीं कुछ और,
कन्हैया मेरे घर आए आ,
पाया मुरली ने गली आए आ।
गुलाब दे फुला नाल, घर में सजाया ए,
सोने जे गोपाल लई मैं आसन लगाया ए,
मैनु चड़ गई ए नाम वाली लो,
कन्हैया मेरे घर आए आ,
पाया मुरली ने आए आ।
हर वेले ओहदे व ख्याल,
मेरा रहंदा सी,
आवेगा जरूर, मेरा दिल ए केन्दा सी,
पैला पावों जिवे, पैला पांदे मौर,
कन्हैया मेरे घर आए आ,
पाया मुरली ने गली आए आ।
जदो दे ए आए, मेरे बदले नसीब ने,
हाथ जोड़ सारेचा न दसदा संजीव ए,
विश्वास दी वी ओहदा हाथ डोर,
कन्हैया मेरे घर आए आ,
पाया मुरली ने गली आए आ।
Kanhaiya Mere Ghar Aaye Aa | Vishwas Ladla | Cheenu Sehgal | New Krishna Bhakti Song 2025
ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Song Credits:
Singer: Vishwas Ladla
Music Composer: Cheenu Sehgal
Lyricist: Sanjeev Sheera (Ludhiana)
Label: Ohri Devotional
यह भजन भी देखिये
अयोध्या सजी है मेरे राम के लिए भजन अनूप जलोटा
राम जी ने एक ही क्षण में एक बार तो राधा बनकर देखो भजन
मैं तो राधे राधे राधे गाऊंगा भजन
ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Song Credits:
Singer: Vishwas Ladla
Music Composer: Cheenu Sehgal
Lyricist: Sanjeev Sheera (Ludhiana)
Label: Ohri Devotional
यह भजन भी देखिये
अयोध्या सजी है मेरे राम के लिए भजन अनूप जलोटा
राम जी ने एक ही क्षण में एक बार तो राधा बनकर देखो भजन
मैं तो राधे राधे राधे गाऊंगा भजन
|
Admin - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर,हरियाणवी सोंग्स गढ़वाली सोंग्स लिरिक्स, आध्यात्मिक भजन, गुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
