भगवान तुम्हारे मंदिर में Bhagwan Tumhare Mandir Me Main

भगवान तुम्हारे मंदिर में लिरिक्स Bhagwan Tumhare Mandir Me Main Krishna Bhajan

 
भगवान तुम्हारे मंदिर में Bhagwan Tumhare Mandir Me Main

भगवान तुम्हारे मंदिर में, भगवान तुम्हारे मंदिर में,
मैं तुम्हें रिझाने आई हूँ |
वाणी में तनिक मिठास नहीं, वाणी में तनिक मिठास नहीं,
मैं विनय सुनाने आई हूँ |
अति वंचित हूँ क्या भेंट धरूँ, अति वंचित हूँ क्या भेंट धरूँ
भगवान तुम्हारी सेवा में |
प्रभु के चरणों में फूलों के, प्रभु के चरणों में फूलों के
दो हार चढ़ाने आई हूँ |
पूजा को फल और पात्र नहीं, पूजा को फल और पात्र नहीं
फिर भी तो यह साहस देखा |
अभिमान भरा जो इस मन में, अभिमान भरा जो इस मन में
मैं उसे चढ़ाने आई हूँ |
प्रभु का चरणामृत लेने को, प्रभु का चरणामृत लेने को
दासी का कोई पात्र नहीं |
नैनों के खाली प्यालों में, नैनों के खाली प्यालों में
चरणामृत लेने आई हूँ |
भगवान तुम्हारे मंदिर में…..
 

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

+

एक टिप्पणी भेजें