छोड़ा जो तूने‌ बाबा मेरे पास क्या बचेगा भजन

छोड़ा जो तूने‌ बाबा मेरे पास क्या बचेगा भजन


छोड़ा जो तूने बाबा,
मेरे पास क्या बचेगा,
मेरे पास क्या बचेगा।

तेरे भरोसे सारे,
ठुकरा दिए सहारे,
फिर भी ये पूछते हो,
तुम कौन हो हमारे,
जो बात अब ये बिगड़ी,
सारा जहाँ हँसेगा,
छोड़ा जो तूने बाबा,
मेरे पास क्या बचेगा,
मेरे पास क्या बचेगा।

मुझको न रास आए,
दुनिया का ये झमेला,
आएँगे सब सताने,
मुझे जानकर अकेला,
कैसे जियूँगा सर से,
तेरा हाथ जो हटेगा,
छोड़ा जो तूने बाबा,
मेरे पास क्या बचेगा,
मेरे पास क्या बचेगा।

माना सचिन की धन से,
न जेब ये भरी है,
तेरे नाम की ही दौलत,
मेरे पास में खरी है,
जो छिन गई गुज़ारा,
कैसे मेरा चलेगा,
छोड़ा जो तूने बाबा,
मेरे पास क्या बचेगा,
मेरे पास क्या बचेगा।

छोड़ा जो तूने बाबा,
मेरे पास क्या बचेगा,
मेरे पास क्या बचेगा।


CHHODA JO TUNE BABA | छोड़ा जो तूने बाबा | SANJAY MITTAL JI | NEW KHATUSHYAM BHAJAN | SUPERHIT 2024

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।


रोज़ नए भजन सुनने के लिए हमारे चैनल को सब्सक्राइब और नोटिफिकेशन बेल आइकॉन पर क्लिक करे: / @bhaktivandnalive For latest bhajan, subscribe to our channel : / @bhaktivandnalive 
अगर आपको यह भजन वीडियो पसंद आए तो दूसरों के साथ शेयर करना न भूलें और कमेंट में अपने विचार भी साझा करें If You Like this Bhajan Video Don't Forget To Share With Others & Also Share Your Views in comments. ☛Like ✔ Comment✔ Tag ✔ Share ✔ Enjoy & stay connected with us!
Copyrights : BHAKTI VANDANA LIVE
 
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर हरियाणवी भजन भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post