तेरी मुरली ने जुलम करी कान्हा भजन
तेरी मुरली ने ज़ुल्म करी, जब कान्हा तेरी मुरली बाजे, घर को छोड़ चली मैं भागे, ये तो टाले से ना ही टली, तेरी मुरली ने ज़ुल्म करी... लोक-लाज मैंने सब छोड़ी, ऐसी लागी प्रीत निगोड़ी, मैं तो छलिया के फंद पली, तेरी मुरली ने ज़ुल्म करी... जाने ना कोई पीर हमारी, जाके बस गए आप मुरारी, ये तो विसरे ना एक घड़ी, तेरी मुरली ने ज़ुल्म करी... हरी बांस की टोरी बंसुरिया, तोड़ डालूंगी ओ सांवरिया, सखी, मुरली छुपाई लई, तेरी मुरली ने ज़ुल्म करी...
VIDEO
ये भजन नही सुना तो कुछ नही सुना || तेरी मुरली ने जुलम || Teri murli ne|| UMA Series ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
VOICE : RADHA RAMAN GOSWAMII LYRICS: RADHA RAMAN GOSWAMI
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें ।