देओ मोरछड़ी लहराए भजन लिरिक्स

देओ मोरछड़ी लहराए भजन लिरिक्स

तेरे रहते सांवरिया,
क्यूं मन मेरा घबराय,
चरणों में मुझे बिठा के,
देवो मोरछड़ी लहराय।

सुना है मैंने हारे का तू
पल में साथ निभाता है,
हारा देख सहारा देता
उसको गले लगाता है,
बिगड़ी मेरी बनादो,
लेवो दुनियां से बचाय,
तेरे रहते सांवरिया,
क्यूं मन मेरा घबराय,
चरणों में मुझे बिठा के,
देवो मोरछड़ी लहराय।

छाया है अंधियारा बाबा
सूझे नहीं किनारा है,
डोले जीवन नैया मेरी
अब तेरा ही सहारा है,
कृपा करके बाबा,
मेरा जीवन देवो महाकाय,
तेरे रहते सांवरिया,
क्यूं मन मेरा घबराय,
चरणों में मुझे बिठा के,
देवो मोरछड़ी लहराय।

दर दर से मैं भटका बाबा
तेरी शरण में आया हूँ,
आंखों के दो आंसू तुझको
भेंट चढ़ाने लाया हूँ,
नारायण कहे बाबा,
लेवो अब तो अपनाय,
तेरे रहते सांवरिया,
क्यूं मन मेरा घबराय,
चरणों में मुझे बिठा के,
देवो मोरछड़ी लहराय।

तेरे रहते सांवरिया,
क्यूं मन मेरा घबराय,
चरणों में मुझे बिठा के,
देवो मोरछड़ी लहराय।
 
Next Post Previous Post