दुनिया से सहारा क्या लेना
तेरा एक सहारा काफी हैं,
कुछ कहने की क्या जरूरत हैं,
तेरा एक इशारा काफी हैं ॥
धन दौलत का क्या करना हैं,
इन महलो का क्या करना हैं ।
जिंदगानी चार दिनों की हैं,
चरणों में गुजरा काफी हैं ॥
दुनिया से सहारा क्या लेना
तेरा एक सहारा काफी हैं ॥
माना दुनिया रंगीन तेरी,
हर चीज बनाई हैं तुने ।
देखु तो क्या क्या देखु प्रभु,
बस तेरा नजारा काफी हैं ॥
दुनिया से सहारा क्या लेना
तेरा एक सहारा काफी हैं ॥
वैकुंठ नहीं और स्वर्ग नहीं,
हमें मुक्ति का क्या करना हैं ।
तेरे चरणों मे बस जगह मिले,
बस यही आसरा काफी हैं ॥
दुनिया से सहारा क्या लेना
तेरा एक सहारा काफी हैं ॥
तेरा एक सहारा काफी हैं,
कुछ कहने की क्या जरूरत हैं,
तेरा एक इशारा काफी हैं ॥
धन दौलत का क्या करना हैं,
इन महलो का क्या करना हैं ।
जिंदगानी चार दिनों की हैं,
चरणों में गुजरा काफी हैं ॥
दुनिया से सहारा क्या लेना
तेरा एक सहारा काफी हैं ॥
माना दुनिया रंगीन तेरी,
हर चीज बनाई हैं तुने ।
देखु तो क्या क्या देखु प्रभु,
बस तेरा नजारा काफी हैं ॥
दुनिया से सहारा क्या लेना
तेरा एक सहारा काफी हैं ॥
वैकुंठ नहीं और स्वर्ग नहीं,
हमें मुक्ति का क्या करना हैं ।
तेरे चरणों मे बस जगह मिले,
बस यही आसरा काफी हैं ॥
दुनिया से सहारा क्या लेना
तेरा एक सहारा काफी हैं ॥
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- नाकोड़ा के मंदिर में भजन लिरिक्स Nakoda Ke Mandir Me Bhajan Lyrics
- बड़ी दूर से चलकर आया हूँ लिरिक्स Badi Dur Se Chalkar Aaya Hu Mere Dada Tera Darshan Ke Liye Lyrics
- प्यारे पार्श्व प्रभु भजन लिरिक्स Pyare Parshvnath Prabhu Lyrics Jain Bhajan
- महावीर तुम्हारे द्वारे पर भजन लिरिक्स Mahavir Tumhare Dware Par Bhajan Lyrics
- श्री पार्श्वनाथ चालीसा सम्पूर्ण लिरिक्स Shri Parshvnath Chalisa Lyrics
- आओ स्वामी जी तुम देने दर्शन लिरिक्स Aao Swami Ji Tum Lyrics