साँवरा जब साथ हो तो डरने की क्या बात है

साँवरा जब साथ हो तो डरने की क्या बात है


Latest Bhajan Lyrics

साँवरा जब साथ हो तो डरने की क्या बात है,
करे जा मौज प्यारे करे जा मौज प्यारे,

हाथ जिस पर भी बाबा तुम्हारा है,
हर घड़ी चमके उसका सितारा है,
मेरे सितारे भी बाबा चमका दो ना,
मेरे जीवन में भी खुशिया ला दो ना,
मैंने अपना जीवन तुझपर है छोड़ा,
करे जा मौज प्यारे............

मेरे पास ना कोडी करू बात लाखो की,
तुम पर भरोसा है मेरी लाज राखो जी,
जैसे नरसी की तुमने लाज बचाई थी,
जैसे कर्मा की तुमने खिचड खाई थी,
लाज मेरी भी सांवरिया वैसे ही बचाना,
करे जा मौज प्यारे...........

दिल का ये नाता दिलदार से जोड़ा,
मौज करता हु दुनिया को है छोड़ा,
मेरे जीवन में बाबा जबसे तुम आये हो,
कहता कुमार बनके खुशिया छाए हो,
तेरी सेवा करता जाऊ मेरी ये तमना,
करे जा मौज प्यारे.........

 

यह गीत खाटू श्याम जी के प्रति भक्त की भक्ति और विश्वास को दर्शाता है। गीत में, भक्त श्याम जी को अपने जीवन का मार्गदर्शक मानता है। वह श्याम जी से अपने जीवन में खुशियाँ लाने और अपनी लाज बचाने की प्रार्थना करता है।आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं

Next Post Previous Post