मुरली वाले तेरा शुक्रिया तूने जीवन में सब कुछ दिया

मुरली वाले तेरा शुक्रिया तूने जीवन में सब कुछ दिया


मुरली वाले तेरा शुक्रिया
तूने जीवन में सब कुछ दिया
शुक्रिया शुक्रिया शुक्रिया
तूने जीवन में सब कुछ दिया

तूने भाग्य को मेरे संवारा
आयी मुश्किल तो दिया सहारा
हाथ सर पे मेरे रख दिया
शुक्रिया शुक्रिया शुक्रिया
तूने जीवन में सब कुछ दिया

मान इज्जत है तूने बढ़ाई
तेरी कृपा से भक्ति है पाई
मेरा खुशियों से घर भर दिया
शुक्रिया शुक्रिया शुक्रिया
तूने जीवन में सब कुछ दिया

मेरे पर्दा गुनाहों पे डाला
तूने गिरते हुए को संभाला
ओ प्यार जीवन में अब भर दिया
शुक्रिया शुक्रिया शुक्रिया
तूने जीवन में सब कुछ दिया

दीन दुखियों की विपदा तू टाले
नैया मझधार से तू निकाले
डूबतों को किनारा दिया
शुक्रिया शुक्रिया शुक्रिया
तूने जीवन में सब कुछ दिया


Bansi Wale Tera {New Krishna Bhajan} Album Name: Kali Kamli Wala Mera Yaar Hai

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post