भक्तो की सुनो वो कितना सहेगा भजन

भक्तो की सुनो वो कितना सहेगा भजन

भक्तों की सुनो,
वो कितना सहेगा,
दुखड़ों को श्याम मिटा दे,
तेरी सेवा में रहेगा,
भक्तों की सुनो,
वो कितना सहेगा।

मेरे श्याम की शान निराली,
भगत मनाए दीवाली,
दीन दुखी के दुखड़े मिटाते,
भक्तों की करते रखवाली,
तेरे दर पे आया,
दुखड़े मिटा दो,
दर्द भरे दिल की प्यास बुझा दो,
रहम करो हम पे जगत के खिवैया,
प्यास बुझा दो मेरी पकड़ो ये भैया,
टूट न जाए भगत तुम्हारे,
दुखड़ों की बरसात में,
भक्तों की सुनो,
वो कितना सहेगा।

भूल हुई क्या हमसे मोहन,
रूठे रूठे बैठे हो,
कैसे मनाऊं तुमको माधव,
अखियां फिराए बैठे हो,
घड़ी भर तो देखो,
दिलदार हमको,
सही राह दिखाओ,
ना बिसराओ हमको,
श्याम के भरोसे पे जग को भुलाया,
संभालो हमें प्यारे,
हमें क्यों भुलाया,
फंसे हुए हैं दास तुम्हारे,
जीवन की मझधार में,
भक्तों की सुनो,
वो कितना सहेगा।

भक्तों की सुनो,
वो कितना सहेगा,
दुखड़ों को श्याम मिटा दे,
तेरी सेवा में रहेगा,
भक्तों की सुनो,
वो कितना सहेगा।



जिसने भी सुना वो रोने लगा माँ का बहुत ही दर्द भरा भजन|| singer ramkumar maluni की दर्द भरी आवाज में

ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
Bhajan: बेटा घर से तू मने मत निकाल रे
Singer: रामकुमार मालुणी, Ramkumar Maluni
Music: Hari Om Studio Hyderabad: 9030260461
Recording: Hari Om Sound Hyderabad Telangana 
Video: HOM Rajasthani Music
 
Saroj Jangir Author Admin - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर,हरियाणवी सोंग्स गढ़वाली सोंग्स लिरिक्सआध्यात्मिक भजनगुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post