गैया माता तुम्हे पुकारे कहां छुपे हो श्याम भजन

गैया माता तुम्हे पुकारे कहां छुपे हो श्याम भजन

गैया माता तुम्हे पुकारे,
कहां छुपे हो श्याम,
कष्ट पड़ा है हम पर भारी,
आ जाओ घनश्याम,
सांवरे आन बचा लो,
अपनी गैया को संभालो।।

कैसी बीमारी आई,
तड़प रही है,
दर्द सहन न होता,
बिलख रही है,
इस पीड़ा से हमें बचाओ,
हम निर्बल लाचार,
बोल नहीं पाते हम लेकिन,
देखो अश्रु धार,
सांवरे हमें बचा लो,
अपनी गैया को संभालो।।

तड़प तड़प कर ये तो,
मरी जा रही है,
बीमारी के चलते निकाली,
घर से जा रही है,
जाए कहां हम इतना बता दो,
मतलब का संसार,
तेरे होते कान्हा हमको,
दर्द क्यों होता हजार,
सांवरे हमें बचा लो,
अपनी गैया को संभालो।।

कहां गए नाथ हमारे,
क्यों बिसराए,
तुम बिन हमारा दर्द,
जान न पाएं,
गवों के रखवाले आजा,
ले ग्वालों को साथ,
थोड़ी मेहर कृपा की कर दो,
रख दो सिर पर हाथ,
उषा ये तुमको बताए,
गवों का दर्द सुनाए।।

गैया माता तुम्हे पुकारे,
कहां छुपे हो श्याम,
कष्ट पड़ा है हम पर भारी,
आ जाओ घनश्याम,
सांवरे आन बचा लो,
अपनी गैया को संभालो।।



Gaiya Mata Tujhe Pukare || गैया माता तुझे पुकारे || Prakash Odeka || Sci Bhajan Official

ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
Title :- गैया माता तुझे पुकारे 
Bhajan :- Gaiya Mata Tujhe Pukare 
Singer :- Prakash Odeka 
Lyrics :- Usha Gupta 
Music :- Dipankar Saha 
Copyright :- Sci Bhajan Official 
Lable :- SCI 
Producer :- Shyam Agarwal
 
Saroj Jangir Author Admin - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर,हरियाणवी सोंग्स गढ़वाली सोंग्स लिरिक्सआध्यात्मिक भजनगुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post