मेरे श्याम प्रभु इस जीवन का, बस तू ही एक सहारा है, मैं कुछ भी नहीं तुझ बिन बाबा, तू ही आधार हमारा है, मेरे श्याम प्रभु इस जीवन का, बस तू ही एक सहारा है।।
तू फिकर हमारी करता है, हम जीकर तुम्हारा करते हैं,
मेरे श्याम धणी हम दोनों का, ये रिश्ता कितना प्यारा है, मेरे श्याम प्रभु इस जीवन का, बस तू ही एक सहारा है।।
होती है कभी तकलीफ कोई, दिल हँसते हँसते सह लेता, बेफिकर मैं रहता हूँ क्योंकि, दिल में विश्वास तुम्हारा है,
krishana bhajan lyrics Hindi
मेरे श्याम प्रभु इस जीवन का, बस तू ही एक सहारा है।।
मेरी सोच से पहले तू बाबा, मेरे बारे में सोचता है, तूने अपनी कृपा से हर पहलु, जीवन का मेरे संवारा है, मेरे श्याम प्रभु इस जीवन का, बस तू ही एक सहारा है।।
आधी रोटी खाए 'कुंदन', चाहे भर के व्यंजन थाल मिले, हर हाल में शुक्र करे 'संजय', तेरी दया से चलता गुजारा है, मेरे श्याम प्रभु इस जीवन का, बस तू ही एक सहारा है।।
मेरे श्याम प्रभु इस जीवन का, बस तू ही एक सहारा है, मैं कुछ भी नहीं तुझ बिन बाबा, तू ही आधार हमारा है, मेरे श्याम प्रभु इस जीवन का, बस तू ही एक सहारा है।।
भक्त की फरियाद ~ बस तू ही एक सहारा है ~ Sanjay Pareek ~ Bas Tu Hi Ek Sahara Hai ~ Bhajan 2022