कृपा बरसाए रखना, हे महा रानी कृपा बरसाए रखना, हे राधा रानी कृपा बरसाए रखना।
हो मुझे तेरा ही सहारा महारानी, चरणो से लिपटाये रखना, कृपा बरसाए रखना, हे महा रानी कृपा बरसाए रखना, हे राधा रानी कृपा बरसाए रखना।
छोड़ दुनिया के झूठे नाते सारे, किशोरी तेरे दर पे आ गया, मैंने तुमको पुकारा बृजरानी, की जग से बचाये रखना, कृपा बरसाए रखना, हे महा रानी कृपा बरसाए रखना, हे राधा रानी कृपा बरसाए रखना, श्री राधा श्री राधा श्री राधा, श्री राधा श्री राधा श्री राधा, श्री राधा, श्री राधा, श्री राधा।
krishana bhajan lyrics Hindi
इन स्वासो की माला पे में, सदा ही तेरा नाम सिमरूँ, लागि लगन श्री राधा नाम वाली, लगन ये लगाये रखना, कृपा बरसाए रखना, हे महा रानी कृपा बरसाए रखना, हे राधा रानी कृपा बरसाए रखना, श्री राधा श्री राधा श्री राधा, श्री राधा, श्री राधा, श्री राधा।
तेरे नाम के रंग में रंग के, मैं डोलूँ बृज गलियन में,
कहें चित्र विचित्र श्यामा प्यारी, वृंदावन बसाये रखना, कृपा बरसाए रखना। हे महा रानी कृपा बरसाए रखना, हे राधा रानी कृपा बरसाए रखना, श्री राधा श्री राधा श्री राधा, श्री राधा श्री राधा श्री राधा, श्री राधा, श्री राधा, श्री राधा।
मेरी विनती यही है राधा रानी, कृपा बरसाए रखना, हे महा रानी कृपा बरसाए रखना, हे राधा रानी कृपा बरसाए रखना। हो मुझे तेरा ही सहारा महारानी, चरणो से लिपटाये रखना, कृपा बरसाए रखना, हे महा रानी कृपा बरसाए रखना, हे राधा रानी कृपा बरसाए रखना।
विनम्र निवेदन: वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें। यदि कोई त्रुटि / सुधार हो तो आप मुझे यहाँ क्लिक करके ई मेल के माध्यम से भी सम्पर्क कर सकते हैं। धन्यवाद।