ओ सांवरे हमको तेरा सहारा है भजन

ओ सांवरे हमको तेरा सहारा है भजन

ओ सांवरे हमको तेरा सहारा है,
तेरी रहमतो से चलता मेरा गुजारा है,
ओ सांवरे हमको तेरा सहारा है,
तेरी रहमतो से चलता मेरा गुजारा है,
ओ सांवरे हमको तेरा सहारा है।

तुमसे जुडी हु है मेरी हर कहानी,
तेरे बरोसे बाबा मेरी जिंदगानी ,
तुम पर ही निर्बर बाबा जीवन ये सारा है ,
तेरी रहमतो से चलता मेरा गुजारा है,
ओ सांवरे हमको तेरा सहारा है।

पिता की तरह सिख सिखाई,
माँ की तरह तूने ममता लुटाई,
मेरी गलतियों को बाबा सदा ही बसरा है,


तेरी रहमतो से चलता मेरा गुजारा है,
ओ सांवरे हमको तेरा सहारा है।

जीवन का जब से तुमने छुआ है,
हर एक लम्हा तब से सुनहरा हुआ है .
एक एक पल को तुमने प्यार से संवारा है ,
ओ संवारे हमको तेरा सहारा है,

रजनी को आप जैसा साथी ना मिलेगा ,
बनकर जो साया हरपल साथ जो चलेगा,
सोनू कहे कोई बाबा तुमसा न प्यारा है,
तेरी रहमतो से चलता मेरा गुजारा है,
ओ सांवरे हमको तेरा सहारा है। 
 

ओ साँवरे हमको तेरा सहारा है || Latest Bhajan | रजनी राजस्थानी जी | Kasganj Etah
 

O Sanvaare Hamako Tera Sahaara Hai,
Teree Rahamato Se Chalata Mera Gujara Hai,
O Sanvaare Hamako Tera Sahaara Hai,
Teree Rahamato Se Chalata Mera Gujara Hai,
O Sanvaare Hamako Tera Sahaara Hai,


दिनांक : 24 जून 2022
गायक कलाकार : रजनी राजस्थानी जी (जयपुर)
आयोजक : करने वाले श्याम , करने वाले श्याम
बाबा का श्रृंगार : सोनू गोयल श्याम दरबार
कार्यक्रम स्थल : कासगंज , एटा
छायांकन : श्री श्याम स्टूडियो Live

साँवरे का सहारा साधक के जीवन का आधार है। उनकी कृपा के बिना हर साँस अधूरी, जैसे बिना जल की नदी। हर कहानी, हर क्षण उनकी छत्रछाया में बंधा, जीवन का हर धागा उनके बरोसे बुना। जैसे पिता सिखाता, माँ ममता लुटाती, वैसे ही साँवरा गलतियों को क्षमा कर, मार्ग दिखाता। उनके स्पर्श से जीवन सुनहरा, हर पल प्रेम से सँवारा, जैसे सूरज की किरणों से अंधेरा दूर हो। रजनी में उनका साथ चाँद-सा, हर कदम पर साया बन चलता। साँवरे का प्रेम अनमोल, कोई उनके जैसा नहीं। यह भक्ति का विश्वास है—उनकी रहमत से ही साधक का गुजारा, मन में प्रेम और शांति का दीप जलता। कृपा का यह आलम साधक को भवसागर से पार ले जाता, हर संकट में रक्षक बनता।

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं

Next Post Previous Post