सांवरे जब से तेरा हुआ हूँ लिरिक्स

सांवरे जब से तेरा हुआ हूँ Sanware Jab Se Tera Hua Hu Lyrics

सांवरे जब से तेरा हुआ हूँ,
मेरा काम तू कर रहा है,
करता धरता है तू खाटू वाले,
सांवरे जब से तेरा हुआ हूँ।

मेरे प्यारे ये तेरी करा मात है,
मेरे आंगन में खुशियों की बरसात है,
हाथ में तेरे जब से मेरा हाथ है,
तेरे बानो की शक्ति मेरे साथ है,
फ़िक्र मेरी मेरे से भी ज्यादा अब,
मेरे श्याम तू कर रहा है,
सांवरे जब से तेरा हुआ हूँ।

हर बड़ा है बड़ी कीमती कार है,
तेरी किरपा से परिवार में प्यार है,
सेठ सांवरिया हैरान संसार है,
कल जो कंगाल था आज साहूकार है,
खाटू वाले मेरी ख्वाहिश के,
सब के सब तू भर रहा है,
सांवरे जब से तेरा हुआ हूँ।

शीश दानी है मोहन सी वाणी तेरी,
मुझपे भी हो गई मेहरबानी तेरी,
साथ हारे का तूने हमेशा दिया,
है दया की ये आदत पुरानी तेरी,
पहले छुपके मदत कर रहा था,
अब शरेआम तू कर रहा है,
सांवरे जब से तेरा हुआ हूँ।


Next Post Previous Post