जब साथ है सांवरा भजन
जब साथ है सांवरा
रहता बाबा हरदम मेरे साथ है,मुझको तो फिर चिंता की क्या बात है,
क्या बात है, दिन रात है,
जब साथ है सांवरा,
रहता बाबा हरदम मेरे साथ है,
मुझको तो फिर चिंता की क्या बात है।
इन आंखों की आरजू, हर पल
देखूं श्याम को l
दिल में हो ऐसी लगन मै ना भूलूँ,
श्याम को,
मेरी खुशी है सांवरा,
ये जिंदगी है सांवरा,
क्या बात है, दिन रात है,
जब साथ है सांवरा,
रहता बाबा हरदम मेरे साथ है,
मुझको तो फिर चिंता की क्या बात है।
बिन मांगे ही साँवरे मैंने सब,
कुछ पाया है,
चलता मेरे साथ तू,
बनकर मेरा साया है,
मैंने तेरा नाम लिया,
तूने मुझे थाम लिया,
क्या बात है, दिन रात है,
जब साथ है सांवरा,
रहता बाबा हरदम मेरे साथ है,
मुझको तो फिर चिंता की क्या बात है।
कैसे भूलूं सांवरे बीते दिन सब,
याद है,
फिर से ना लौटे वो दिन,
इतनी सी फरियाद है,
सोनी प्रभु नादान है तुमसे,
मिली पहचान है
क्या बात है, दिन रात है,
जब साथ है सांवरा,
रहता बाबा हरदम मेरे साथ है,
मुझको तो फिर चिंता की क्या बात है।
भजन श्रेणी : खाटू श्याम जी भजन (Khatu Shyam Ji Bhajan)
यह भी देखें You May Also Like
- मेरे सांवरे रो रो पुकारू तेरा नाम रे Mere Sanware Ro Ro Pukaru
- एक दिन मैं भी खाटू आऊं Ek Din Main Bhi Khatu Aau
- मेरी आँख भर आई Meri Aankh Bhar Aayi
जब साथ है सांवरा | Jab Saath Hain Sanwra | Baba Khatu shyam Bhajan | Chanchal Bhati | full HD Video
इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों को भी देखें.
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |