प्रेम के धागे टूटे ना Prem Ke Dhage Tute Na Lyrics
किस्मत से धागे बंधे सांवरे को भाये हो तुम, बाबा ने डोर खींची चौखठ पे आये हो तुम,
भक्ति के प्रेम रस की गगरियाँ फूटे न, सांवरे सलोना का साथ कभी छूटे ना, प्रेम के धागे टूटे ना....
सच्ची हो तेरी लग्न बाबा की प्रीत मिले गी, हारे गा न तू कभी पग पग में जीत मिले गी,
krishana bhajan lyrics Hindi
प्रेमियों से जन्म जन्म श्याम कभी रूठे ना, सांवरे सलोना का साथ कभी छूटे ना, प्रेम के धागे टूटे ना....
बाबा की ऐसी दया भक्तो को आनंद है, चोखानी मस्त वही जो सेवा का पा बांध है,
खाटू की मस्तियो को कौन है जो लुटे न, सांवरे सलोना का साथ कभी छूटे ना, प्रेम के धागे टूटे ना....
इस भजन में खाटू श्याम जी के प्रति एक भक्त की गहरी श्रद्धा और प्रेम को व्यक्त किया गया है। भक्त कहता है कि वह किस्मत से श्याम जी का भक्त बना है। श्याम जी ने उसे अपने प्रेम में बांध लिया है और वह हमेशा उनके साथ रहेगा। भजन के पहले पद में, भक्त कहता है कि श्याम जी ने उसे अपने प्रेम में बांध लिया है। वह कहता है कि श्याम जी ने उसे अपने पास बुलाया है और वह उनके भक्त बन गया है। You May Also Like