सरकार का जलवा है लिरिक्स Sarkar Ka Jalava Hai Bhajan
सरकार का जलवा है,भक्तो को पुकारा है,
मेरे श्याम सलोने सांवरिया खाटू वाले का डेरा है,
सरकार का जलवा है....
तुम इतने दयालु हो बाबा मेरी बिगड़ी बात बनाते हो,
हर गम कष्टों से दूर रहो मुझे दया की छाव दिखाते हो,
मैं आज राहु न चुप बाबा,
मेरे श्याम सलोने सांवरिया खाटू वाले का डेरा है,
सरकार का जलवा है....
पूरी मन की मुरादे करता है,
हर हाल में तू खुश रखता है,
जो भटक गये दर से बाबा तू फिर भी दया दिखलाता है,
तेरी महिमा इतनी निराली है ये कर्म तो तेरा है,
मेरे श्याम सलोने सांवरिया खाटू वाले का डेरा है,
सरकार का जलवा है....
मैं आज वैरागी बना दर का सुर ताल का मुझको ज्ञान नहीं,
झोली भर के दर से जाउगा बाबा अब तो मानु गा नहीं,
तेरी किरपा सदा बरसती रहे बेडा पार ये तेरा है,
मेरे श्याम सलोने सांवरिया खाटू वाले का डेरा है,
सरकार का जलवा है....
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- मन्दिर मे रहते हो भगवन लिरिक्स Mandir Me Rahate Ho Lyrics
- भगवान तुम्हारे मंदिर में लिरिक्स Bhagwan Tumhare Mandir Me Main Lyrics
- देना हो तो दे दे सांवरे क्यों ज्यादा तरसावे से लिरिक्स Dena Ho To Dede Sanware Lyrics
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |