मेरे पौणाहारी जिनके करीब होते है
मेरे पौणाहारी जिनके करीब होते है
मेरे पौणाहारी जिनके करीब होते है,
कौन कहता वो जग में गरीब होते है,
मेरे पौणाहारी जिनके करीब होते है,
पुरे सपने सभी के वो कर देते है,
झोली भगतो की रेहमत से भर देते है,
दास जो भी इनके सब अजीज होते है,
मेरे दुधाधारी जिनके करीब होते है,
मेरे बाबा की ज्योति जगा तो सही,
इक बार उसको दिल से भुला तो सही,
उसके भगतो के अच्छे नसीब होते है,
मेरे चिमटेवाले जिनके करीब होते है,
सारी टेंशन तो बाबा मिटा देते है,
सारे गम मेरे जोगी भुला देते है,
मेरे बाबा जी के जो भी करीब होते है,
मेरे जोगी जी के जो भी अज़ीज होते है,
मेरे दूधाधारी जिनके करीब होते है,
कमल कवी क्या सोचे तू तर जाएगा,
श्रद्धा लेके जो बाबा के दर जायेगे,
मेरे जोगी को जो भी हबीब होते है,
मेरे धुनि वाले जिनके करीब होते है,
कौन कहता वो जग में गरीब होते है,
मेरे पौणाहारी जिनके करीब होते है,
पुरे सपने सभी के वो कर देते है,
झोली भगतो की रेहमत से भर देते है,
दास जो भी इनके सब अजीज होते है,
मेरे दुधाधारी जिनके करीब होते है,
मेरे बाबा की ज्योति जगा तो सही,
इक बार उसको दिल से भुला तो सही,
उसके भगतो के अच्छे नसीब होते है,
मेरे चिमटेवाले जिनके करीब होते है,
सारी टेंशन तो बाबा मिटा देते है,
सारे गम मेरे जोगी भुला देते है,
मेरे बाबा जी के जो भी करीब होते है,
मेरे जोगी जी के जो भी अज़ीज होते है,
मेरे दूधाधारी जिनके करीब होते है,
कमल कवी क्या सोचे तू तर जाएगा,
श्रद्धा लेके जो बाबा के दर जायेगे,
मेरे जोगी को जो भी हबीब होते है,
मेरे धुनि वाले जिनके करीब होते है,
POUNAHARI JINKE KAREEB HOTEY HAY || KAMAL KISHORE || FULL MP3 || BABA BALAKNATH BHAJAN
ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Admin - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर,हरियाणवी सोंग्स गढ़वाली सोंग्स लिरिक्स, आध्यात्मिक भजन, गुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
