श्याम तेरे मंदिर में लिरिक्स
श्याम तेरे मंदिर में लिरिक्स Shyam Tere Mandir Me
हो रही जय जयकार,श्याम तेरे मंदिर में
श्याम तेरे मंदिर में,
श्याम तेरे मंदिर में
हो रही जय जयकार,
श्याम तेरे मंदिर में।
खाटू नगरी आप विराजे,
आप विराजे, बाबा आप विराजे,
महिमा अमित अपार,
श्याम तेरे मंदिर में।
रत्न जड़ित सिंघासन बैठे,
आसन बैठे हाँ सिंघासन बैठे
ऊपर छत्तर हज़ार,
श्याम तेरे मंदिर में
तन केसरिया बागा सोहे,
बागा सोहे बाबा बागा सोहे
गल में सोहे हार,
श्याम तेरे मंदिर में।
हो रही जय जयकार,
श्याम तेरे मंदिर में।
हो रही जय जयकार,
श्याम तेरे मंदिर में
श्याम तेरे मंदिर में,
श्याम तेरे मंदिर में
हो रही जय जयकार,
श्याम तेरे मंदिर में।
शंख मिरदंग नगाड़ा वाज़े,
नगाड़ा वाजे नगाड़ा वाजे
झांझर की झंकार,
श्याम तेरे मंदिर में।
खीर चूरमा माखन मिश्री,
माखन मिश्री बाबा माखन मिश्री
मोदक भर भर थाल,
श्याम तेरे मंदिर में।
में श्याम बहादुर शरण है आए.
शरण है आए हम शरण है आए
करदो बेडा पार,
श्याम तेरे मंदिर में।
हो रही जय जयकार,
श्याम तेरे मंदिर में।
हो रही जय जयकार,
श्याम तेरे मंदिर में
श्याम तेरे मंदिर में,
श्याम तेरे मंदिर में
हो रही जय जयकार,
श्याम तेरे मंदिर में।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- खाटू वाला है हम जैसे दीनों का आधार भजन Khatu Wala Hai Hum Jaise Deeno Ka Aadhaar
- सांसो का बना के हार बाबा को चढ़ा दे भजन Sanso Ka Banaa Ke Haar
- बहुत हो गया अब संभालों कन्हैया भजन Bahut Ho Gaya Aub Sambhalo Kanhaiya Bhajan
यह भजन खाटू श्याम जी की भक्ति में लिखा गया है। भक्त श्याम जी के मंदिर में हो रही जय जयकार का वर्णन करते हैं। वे कहते हैं कि श्याम जी के मंदिर में हमेशा खुशी और उत्साह का माहौल रहता है।