तमन्ना ये दिल की मेरी श्याम प्यारे
तमन्ना ये दिल की मेरी श्याम प्यारे,
रुके सांस जब भी चरण हो तुम्हारे,
है बेजान सूनी ये दुनिया की महफ़िल,
तेरा नाम साँचा जो दिल से पुकारे,
तमन्ना ये दिल की मेरी श्याम प्यारे.
है मेरी ख़ुशी से न खुश ज़माना,
पकड़ हाथ मेरा लगा दे किनारे,
तमना ये दिल की मेरी श्याम प्यारे
नजर की अनोखी इनायत तुम्हारी,
जो हो जाये तेरा मिटे कष्ट सारे,
तमन्ना ये दिल की मेरी श्याम प्यारे.
ये विनती करू मैं न ठाकुर भुलाना,
क़र्ज़ दार वर्मा तनिक जो निहारे,
तमन्ना ये दिल की मेरी श्याम प्यारे.
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं