तेरी गोद में गोकुल है बाहों में बरसना
तेरी गोद में गोकुल है बाहों में बरसना
तेरी गोद में गोकुल है,बाहों में बरसना,
मेरा दिल तो यही चाहे,
खाटू में बस जाना।
हरिद्वार सा द्वार तेरा,
आंगन में अयोध्या है,
परिसर है प्राग तेरा,
तो प्राग भला क्या है,
काशी सा है कक्ष तेरा,
मंडप मथुरा माना,
मेरा दिल तो यही चाहे,
खाटू में बस जाना।
मैंने दुनिया की दौलत,
तेरे द्वार से पाई है,
चारो धमो की छटा,
खाटू में समाई है,
अब पाके दरस तेरा,
जग से हुआ बेगाना,
मेरा दिल तो यही चाहे,
खाटू में बस जाना।
मैं द्वार पड़ा आके मुझे,
उठा लो श्याम,
मैं हार गया जग से,
मुझे गले लगा लो श्याम,
कौशिक को दो बाबा,
चरणों में आशियाना,
मेरा दिल तो यही चाहे,
खाटू में बस जाना।
बाबा तेरे खाटू में बस जाना है | Sunil Kaushik | Latest Khatu Shyam Bhajan 2019 | Purva Music
सुंदर भजन में श्रीकृष्णजी के खाटू धाम के प्रति गहरी भक्ति और उनके चरणों में बस जाने की तीव्र लालसा का भाव उभरता है। यह ऐसा है, जैसे कोई अपने प्रिय के घर को सारी दुनिया का सबसे पवित्र और सुंदर स्थान मानकर वहाँ हमेशा रहना चाहता हो। खाटू को गोकुल, बरसाना, हरिद्वार, अयोध्या, काशी और मथुरा का संगम बताना उस विश्वास को दर्शाता है, जो भक्त के मन में श्रीकृष्णजी के धाम के लिए है, जैसे कोई अपने घर को हर तीर्थ से बढ़कर माने।
Song :- Teri Goud mai gokul hai बाबा तेरे खाटू में बस जाना है
Album :- Teri Goud mai gokul hai
Singer :- Sunil Kaushik
Editor :- Shukdeep
Video by :- Naresh Sharma
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं