अपनी माँ की किस्मत पर मेरे बेटे तू मत रो

अपनी माँ की किस्मत पर मेरे बेटे तू मत रो

अपनी माँ की किस्मत पर मेरे बेटे तू मत रो,
मैं तो काँटों में जी लुंगी जा तू फूलों पर सो,
अपनी माँ की किस्मत पर मेरे बेटे तू मत रो.

तू ही मेरे दिन का सूरज तू मेरी रात का चंदा
एक दिन तो देगा तू ही मेरे अंत समय में कन्धा
मेरा देख के उजड़ा जीवन तू आज दुखी मत हो
मैं तो काँटों में जी लुंगी जा तू फूलों पर सो
अपनी माँ की किस्मत पर मेरे बेटे तू मत रो

हसने के ये दिन हैं तेरे रोने से तेरा क्या नाता
रोने के लिए तो बेटा जनी है जगत में माता
मेरे लाल ये आंसू देदे अपनी दुखिया माँ को
मैं तो काँटों में जी लुंगी जा तू फूलों पर सो
अपनी माँ की किस्मत पर मेरे बेटे तू मत रो


आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post