चरागों का लगा मेला ये झांकी खूबसूरत है
मगर वो रौशनी है कहाँ
मुझे जिसकी जरुरत है
ये ख़ुशी लेके मैं क्या करूँ
मेरी है अब तलक रात काली
जगमगाते दियो मत जलो
मुझसे रूठी है मेरी दिवाली
ये ख़ुशी लेके मैं क्या करूँ
जिनसे रोशन थी ये ज़िन्दगी
वो तो जाने कहीं चल दिए
रौशनी मेरे आकाश को
देने वाले कहीं चल दिए
चल दिए है मेरे देवता
जिनका मंजर पड़ा आज खाली
जगमगाते दियो, मत जलो
मुझसे रूठी है मेरी दिवाली
मैं जितना आज हूँ उतना ना था उदास कभी
चले गए वो बड़ी दूर जो थे पास कभी
अनाथ कर गए मुझको बिसारने वाले
बिना बताये अचानक सिधारने वाले
कहा हो ऐ मेरी बिगड़ी सँवारने वालों
पुकार लो मुझे बेटा पुकारने वालों
मगर वो रौशनी है कहाँ
मुझे जिसकी जरुरत है
ये ख़ुशी लेके मैं क्या करूँ
मेरी है अब तलक रात काली
जगमगाते दियो मत जलो
मुझसे रूठी है मेरी दिवाली
ये ख़ुशी लेके मैं क्या करूँ
जिनसे रोशन थी ये ज़िन्दगी
वो तो जाने कहीं चल दिए
रौशनी मेरे आकाश को
देने वाले कहीं चल दिए
चल दिए है मेरे देवता
जिनका मंजर पड़ा आज खाली
जगमगाते दियो, मत जलो
मुझसे रूठी है मेरी दिवाली
मैं जितना आज हूँ उतना ना था उदास कभी
चले गए वो बड़ी दूर जो थे पास कभी
अनाथ कर गए मुझको बिसारने वाले
बिना बताये अचानक सिधारने वाले
कहा हो ऐ मेरी बिगड़ी सँवारने वालों
पुकार लो मुझे बेटा पुकारने वालों
चरागों का लगा मेला ये झांकी खूबसूरत है
मगर वो रौशनी है कहाँ
मुझे जिसकी जरुरत है
ये ख़ुशी लेके मैं क्या करूँ
मेरी है अब तलक रात काली
चरागों का लगा मेला ये झांकी खूबसूरत है लिरिक्स Charago ka Laga Mela Lyrics, Old Song
यह गीत एक व्यक्ति के बारे में है जो अपने प्रियजनों के नुकसान से दुखी है। वह अपने जीवन में खुशियों और खुशियों की कमी को महसूस करता है। गीत की शुरुआत में, गायक कहता है कि वह दिवाली की खुशी से खुश नहीं है। वह कहता है कि उसके प्रियजनों के बिना, उसके लिए कोई खुशी नहीं है। गीत का दूसरा भाग गायक के नुकसान की तीव्रता पर प्रकाश डालता है। वह कहता है कि उसके प्रियजन उसके जीवन को रोशन करते थे। उनके बिना, वह जीवन में अंधेरे में है। गीत का अंत गायक की निराशा पर समाप्त होता है। वह कहता है कि वह अपने प्रियजनों को खोने के कारण बहुत दुखी है। वह उन्हें वापस पाने के लिए कुछ भी करेगा।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- एक बहन तेरे दर आई है बन जाओ लिरिक्स Ek Bahan Tere Dar Aai Hai Lyrics
- प्रभु जी मोरे अवगुण चित ना धरो लिरिक्स Prabhu Ji More Avgun Chit Na dharo Lyrics
- बाबा तन्ने भी मरणा रे बाबा मन्ने भी मरणा लिरिक्स Baba Tanne Bhi Marna Lyrics-Arvind Jangid
- जीवन है बेकार भजन कर दुनिया में लिरिक्स Jivan Hai Bekar Bhajan Kar Duniya Me Lyrics
- नज़र सुधारे नज़र बिगाड़े नजर की बात बताती हूँ लिरिक्स Najar Sudhare Najar Bigade Najar Lyrics
- आज मेरी आ सकती है फिर कल तो तेरी बारी लिरिक्स Aaj Meri Aa Sakati Hai Phir Kal To Teri Baari Lyrics