बात है श्याम की श्याम के धाम की जब खबर कोई लाया मजा आ गया क्या बातउ तुझे सँवारे ने मुझे भेज कर खत भूल्या मजा आ गया जी मजा आ गया खुशबुए इतर की मित्र के खत में है
सँवारे की किरपा मेरी किस्मत में है झूम उठा दिल ये तब मेरी आँखों ने जब खत पड़के सुनाया मजा आ गया चाहता था जो दिल वो ख़ुशी मिल गई मेरी उम्मीद की हर कली खिल गई
krishana bhajan lyrics Hindi
क्या कहु अब भला लो मैं खाटू चला दिन बड़ा शुभ आया मजा आ गया होते होते ही इतनी तरकी हुई अब चरणजीत की जीत पाकी हुई उस का वादा था जो याद था उसको वो