बाबा कोई ऐसी व्यवस्था सजा दो भजन

बाबा कोई ऐसी व्यवस्था सजा दो भजन

बाबा कोई ऐसी व्यवस्था सजा दो,
दर्शन है मुश्किल, आसान करवा दो,
आये हुए भक्तों का मान बढ़ा दो,
बाबा कोई ऐसी व्यवस्था सजा दो।

दूर दूर से हैं आये तेरे प्यारे,
घर बार छोड़ सब तेरे हवाले,
तेरा भरोसा तेरा आसरा है,
विश्वाश सच्चा और पक्का बना दो,
बाबा कोई ऐसी व्यवस्था सजा दो।

भक्तों की लम्बी लम्बी कतारें,
हर भक्त आया है झोली पसारे,
सब पे नज़र तेरी सब की ख़बर है,
ऐसा कोई प्यारा इशारा दिखा दो,
बाबा कोई ऐसी व्यवस्था सजा दो।

कोई एक नंबर से कोई दो नंबर से,
दर्शन तुम्हारे पाता है मंदिर में,
चुप चाप बैठा तू देखे अंदर में, 



Next Post Previous Post