मुझे सोने नहीं देती श्याम तेरी यादें, आँखों आँखों में ही कट जाती है रातें, मुझे सोने नहीं देती श्याम तेरी यादें।
याद आती है सांवरी सूरत, नैना वो कजरारे, वो कंधे पे सुनहरा बागा, हम जिस पर दिल हारे, तेरे बिना पल कट ते नहीं है काटे, आँखों आँखों में ही कट जाती है रातें, मुझे सोने नहीं देती श्याम तेरी यादें।
वो कानों के कुण्डल प्यारे, गल बैजंती माला, मुकुट विराजे सर सोने का, जिसका तेज निराला, उसकी किरपा की मैं चाहूँ रोज बरसाते, आँखों आँखों में ही कट जाती है रातें, मुझे सोने नहीं देती श्याम तेरी यादें।
कभी कभी तो ऐसा लागे, सामने है वो मेरे, चाहे दूर लगाए बैठा है खाटू में डेरे, आंखे बंद जो करू मैं बाबा दिख जाते , आँखों आँखों में ही कट जाती है रातें, मुझे सोने नहीं देती श्याम तेरी यादें। Other Version मुझे मुझे सोने नहीं देती शाम तेरी यादें आंखों आंखों में ही कट जाती है रातें मुझे सोने नहीं देती शाम तेरी यादें
याद आती है सांवली सूरत नैना वो कजरारे वो कंधे पर सुनहरी बागा हम जिस पर दिल हारे तेरे बिना पल कटते नहीं है काटे
आंखों आंखों में ही कट जाती है रातें मुझे सोने नहीं देती शाम तेरी यादें
वह कानों के कुंडल प्यारे गल वैजयंती माला मुकुट विराजे सिर सोने का जिसका तेज निराला उसकी कृपा कि मैं चाहूं बरसाते
आंखों आंखों में ही कट जाती है रातें मुझे सोने नहीं देती शाम तेरी यादें
कभी-कभी ऐसा लागे सामने है वो मेरे चाहे दूर लगाए बैठा आनंदपुर में डेरे आंखें बंद करूं तो दाता दिख जाते हैं मेरे
आंखों आंखों में ही कट जाती है रातें मुझे सोने नहीं देती शाम तेरी यादें