भक्तों के साथ हरी दर्शन में, बड़ा मजा आएगा कीर्तन में, बैठ जाऊं श्याम जी के चरणन में, बड़ा मजा आएगा कीर्तन में।
जल्दी चलो देर होने ना पाये,
किस्मत से भक्तों से मिलना हो जाये, अपने पराये का भेद नहीं है, बाबा के भक्तों की पहचान यही है, प्यार का खजाना श्याम शरणंन में, बड़ा मजा आएगा कीर्तन में।
krishana bhajan lyrics Hindi
जब भी शहर में हो कीर्तन तुम्हारे, रुकना नही जाना सारे के सारे, प्रेम से बाबा का ध्यान लगना, जय कार बोल के ताली भजाना, एसा सुख मिले गा ना जीवन में, बड़ा मजा आएगा कीर्तन में।
भक्तों के साथ हरी दर्शन में, बड़ा मजा आएगा कीर्तन में, बैठ जाऊं श्याम जी के चरणन में, बड़ा मजा आएगा कीर्तन में।