बम बम भोले बाबा भोले बाबा लिरिक्स Bum Bum Bhole Lyrics


Latest Bhajan Lyrics

बम बम भोले बाबा भोले बाबा लिरिक्स Bum Bum Bhole Lyrics

बम बम भोले बाबा भोले बाबा
सारी दुनिया का तूही एक राजा

तू जीवन देने वाला
जीवन दान देने वाला
तू ख़ुसीयो को देने वाला
गम को डोर करने वाला

सारी दुनिया झूठी
तू ही एक साँचा

देव का देव तूही शिव शिव
सारे जहा का स्वामी शिव शिव

तू जाग से निराला है शिव शिव
तू कैसा भोला भला है शिव शिव

तू भंडार भरने वाला है शिव शिव
तू वरदान देने वाला है शिव शिव

तेरी बिना अधूरी है दुनिया ये मेरी
तू मेरा रखवाला है शिव शिव

तूही हुमको एक भाता
तुझ से ही जोड़ा नाता
हम तेरी जप्ते माला
तूने ही हुमको सम्भाला

सारी दुनिया झूठी
तू ही एक साचा

बम बम भोले बाबा भोले बाबा
सारी दुनिया का तूही एक राजा

तू जीवन देने वाला
जीवन दान देने वाला
तू ख़ुसीयो देने वाला
गम को डोर करने वाला

सारी दुनिया झूठी
तू ही एक साचा

बम बम भोले बाबा भोले बाबा
सारी दुनिया का तूही एक राजा

तू विधि तू विधाता है शिव शिव
तू ज्ञान तू ही ग्याता है शिव शिव

तू काल से भी उँचा है शिव शिव
मैं हू तेरा समुचा है शिव शिव

मैं ने पी तेरी हाला हे शिव शिव
तूने ही मुझे ढाला हे शिव शिव

ये तारो का समुंदर
है तेरे लिए है कंकर
और बड़े भयंकर है शिव शिव

जय महाकाल शिव भक्ति
हुमको तुझसे मिलती शक्ति

संसार का तू रखवाला
तेरे आयेज सारी दुनिया झुकती

सारी दुनिया झूठी
तू ही एक साचा

बम बम भोले बाबा भोले बाबा
सारी दुनिया का तूही एक राजा

क्यों कहते हैं शिव जी को भोले भंडारी ?
शिव जी को "भोले भंडारी" के नाम से भी पुकारते हैं , लेकिन क्यों ? कारन नाम से ही स्पष्ट है। शिव जी को भोले भंडारी के नाम से इसलिए जाना जाता है क्यों की वो अपने भक्तों पर बहुत दयालु हैं और जो उन्हें याद करते हैं, भले ही पूजा अर्चना ना ही करते हों, उन पर सदैव बाबा का हाथ होता है और वो उन्हें भी आशीर्वाद देते हैं।  शिव जी की पूजा के लिए भी किसी विशेष सामग्री की आवश्यकता नहीं होती हैं।  बाबा को मात्रा बेल पत्र और पानी से भी प्रशन्न किया जा सकता है।  बाबा के भोले स्वाभाव के कारन ही शिव जी को भोले भंडारी कहा जाता है। 

यहाँ ये भी दिलचस्प है की एक और तो शिवजी को सम्पूर्ण श्रस्टि का विनाश करने की ताकत रखने वाला और भूत प्रेत के साथ रहने वाला और शमशान निवासी बताया गया है और वही दूसरी और भक्तों के लिए बाबा भोलेनाथ भी हैं ? भोलेनाथ का शाब्दिक अर्थ है बच्चे की तरह से मासूमियत रखने वाला "भोला " . भक्तों के लिए बाबा के दिल में सदैव आशीर्वाद होता है और किसी तरह से अहंकार नहीं होता है। 
 

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url