बंसी वाले के चरणों में सर हो

बंसी वाले के चरणों में सर हो लिरिक्स

 बंसी वाले के चरणों में सर हो लिरिक्स Bansi Wale Ke Charano Me Lyrics

बंसी वाले के चरणों में सर हो मेरा,
फिर ना पूछो के उस वक़्त क्या बात है
बंसी वाले के चरणों में सर हो मेरा,
फिर ना पूछो के उस वक़्त क्या बात है

उनके द्वारे पे डाला है जब से डेरा,
फिर ना पूछो के कैसी मुलाक़ात है
बंसी वाले के चरणों में सर हो मेरा,
फिर ना पूछो के उस वक़्त क्या बात है
ये ना चाहूँ के मुझ को खुदाई मिले,
ये ना चाहूँ मुझे बादशाही मिले
ख़ाक दर की मिले ये मुकद्दर मेरा,
इससे बढकर बताओ क्या सौगात है
बंसी वाले के चरणों में सर हो मेरा,
फिर ना पूछो के उस वक़्त क्या बात है
हो गुलामी अगर आली दरबार की,
ये खुदाई भी है, बादशाही भी है
दासी दर की भिखारिन बने जिस वक़्त,
इससे बढकर बताओ की क्या बात है
बंसी वाले के चरणों में सर हो मेरा,
फिर ना पूछो के उस वक़्त क्या बात है
उनके द्वारे पे डाला है जब से डेरा,
फिर ना पूछो के कैसी मुलाक़ात है
बंसी वाले के चरणों में सर हो मेरा,
फिर ना पूछो के उस वक़्त क्या बात है
गोविन्द मेरो है, गोपाल मेरो है
श्री बांके बिहारी नंदलाल मेरो है
गोविन्द मेरो है, गोपाल मेरो है
श्री बांके बिहारी नंदलाल मेरो है

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post