जय श्री श्याम बाबा जय श्री श्याम लिरिक्स Jay Shri Shyam Baba Lyrics

जय श्री श्याम बाबा जय श्री श्याम लिरिक्स Jay Shri Shyam Baba Lyrics

जय श्री श्याम बाबा जय श्री श्याम,
जपते रहे तेरा प्यारा नाम,
जग के बड़े सताए हैं,
इक आस यही लाये हैं,
जय श्री श्याम बाबा,
जय श्री श्याम।

हाथ जोड़ कर मांगू मैं वरदान,
कभी न भूलू भगवन तेरा नाम,
आते रहें दरबार में,
डूबे रहे तेरे प्यार में,
जग के बड़े सताए हैं,
इक आस यही लाये हैं,
जय श्री श्याम बाबा,
जय श्री श्याम।

कर के किरपा हम को अपना ले लेना,
दास समज सेवा में लगा लेना,
सेवा करे दिल से तेरी,
पूजा करे मन से तेरी,
जग के बड़े सताए हैं,
इक आस यही लाये हैं,
जय श्री श्याम बाबा,
जय श्री श्याम।

दीन दयालु अज़ब तेरो संसार,
कठिन बहुत है इसको करना पार,
इंसान की बोली लगे,
अब तू बता वो क्या करें,
जग के बड़े सताए हैं,
इक आस यही लाये हैं,
जय श्री श्याम बाबा,
जय श्री श्याम।

नंदू सुनले श्याम मेरी फर्याद,
रहे ये मीतू दुनिया में आबाद,
तू साज मैं संगीत हूँ,
तू राग और मैं गीत हूँ,
जग के बड़े सताए हैं,
इक आस यही लाये हैं,
जय श्री श्याम बाबा,
जय श्री श्याम।

जय श्री श्याम बाबा जय श्री श्याम,
जपते रहे तेरा प्यारा नाम,
जग के बड़े सताए हैं,
इक आस यही लाये हैं,
जय श्री श्याम बाबा,
जय श्री श्याम। 
 
 
यह भजन खाटू श्याम जी की महिमा का वर्णन करता है। भक्त कहता है कि श्याम जी ही इस दुनिया के पालनहार हैं और वे सभी के लिए एक सहारा हैं। यह भजन खाटू श्याम जी के प्रति भक्त की गहरी श्रद्धा और विश्वास को दर्शाता है। भक्त कहता है कि वह श्याम जी को अपना सर्वोच्च आराध्य मानता है और उसे विश्वास है कि श्याम जी उसे हर संकट से बचाएंगे।

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url