तेरे दरबार में खाटू वाले मैं भी आया हूँ, बन के सवाली, भर दो मेरी झोली श्याम बाबा, लौट कर मैं न जाऊ खाली।
खोजते खोजते तुझको बाबा, क्या से क्या मैं प्रभु हो गया हूँ,
बेखबर दरबदर फिर रहा हूँ, मैं यहाँ से वहां हो गया हूँ, जब तलक तू पनाह न दे, दिल की तेरे दर पे ना जाये सवाली, भर दो मेरी झौली श्याम बाबा, लौट कर मैं न जाऊ खाली।
krishana bhajan lyrics Hindi
भक्त की भावना तू ही समझे, हम भी माया में आकर के उलझे, तार दे अब मुझे श्याम प्यारे, शान तेरी है जग से निराली, भर दो मेरी झौली श्याम बाबा, लौट कर मैं न जाऊ खाली।
सुनता क्यों ना अर्ज बाबा मेरी, मेरी बारी क्यों लगाई देरी, दर पे आकर के कब से मैं बैठा, क्यों नजर तूने मुझपे ना डाली, भर दो मेरी झौली श्याम बाबा, लौट कर मैं न जाऊ खाली।
तेरे दरबार में खाटू वाले मैं भी आया हूँ, बन के सवाली, भर दो मेरी झोली श्याम बाबा, लौट कर मैं न जाऊँ खाली।