मैंने बाँध लिया प्रेम वाला कँगना लिरिक्स


Latest Bhajan Lyrics

मैंने बाँध लिया प्रेम वाला कँगना लिरिक्स Maine Bandh Liya Prem

मैंने बाँध लिया, हो मैंने बाँध लिया,
मैंने बाँध लिया, प्रेम वाला कँगना,
आओ आओ हरि आओ मोरे अँगना।

मेरा मन पापी, पाप करना हि छोड़ दे।
दुनिया से नाता तोड़, तेरे संग जोड़ दे।
यही मांग मेरी, यही मांग मेरी
यही मांग मेरी, और कोई मँगना।
आओ आओ हरि आओ मोरे अँगना।।

मैंने बाँध लिया, प्रेम वाला कँगना,
आओ आओ हरि आओ मोरे अँगना।

मेरा मन प्रभु ये, पावन तू कर दे।
मेरा तेरा नाता जुड़े, ऐसा मुझे वर दे।
तेरे रंग ऊपर, हो तेरे रंग ऊपर।
तेरे रंग ऊपर, तेरे रंग ऊपर,
तेरे रंग ऊपर, चढ़े कोई रंग ना।
आओ आओ हरि आओ मोरे अँगना।।

मैंने बाँध लिया, प्रेम वाला कँगना,
आओ आओ हरि आओ मोरे अँगना।

ये मेरे श्याम प्रभु, तेरा गुण गाउँ।
तेरा गुण गाँउ मै तो तुझको रिझाऊँ
तेरे शिवा, तेरे शिवा,
तेरे शिवा, मेरे और कोई सँगना।
आओ आओ हरि आओ मोरे अँगना।।

मैंने बाँध लिया, प्रेम वाला कँगना,
आओ आओ हरि आओ मोरे अँगना।
 
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post