मन मेरा रहता बेकरार मन मेरा रहता बेकरार भजन
मन मेरा रहता बेकरार मन मेरा रहता बेकरार भजन
तुझसे मिलने को,मन मेरा रहता बेकरार
चैन कहीं ना पाऊं, लखदातार
तुझसे मिलने को,
मन मेरा रहता बेक़रार।
क्यो नहीं सुनते ,बाबा मेरी पुकार
थक गई अँखियाँ, करके इंतजार
यु ना सताओ मुझको,
अब ना तड़पाओ मुझको लखदातार,
तुझसे मिलने को,
मन मेरा रहता बेक़रार।
ना जाने कब तुमसे मिलना हो
ना जाने कब दर पे आना हो
दर पे बुलालो मुझको, रो रो के कँहु मैं तझको
मेरे सरकार, तुझसे मिलने को,
मन मेरा रहता बेक़रार।
बिरह कि ये घड़िया तो खत्म करो,
रूबी रिदम पे कुछ तो रहम करो,
हम तेरी करे चाकरी,
भजनो की भरे
चैन कहीं ना पाऊं, लखदातार
तुझसे मिलने को,
मन मेरा रहता बेक़रार।
क्यो नहीं सुनते ,बाबा मेरी पुकार
थक गई अँखियाँ, करके इंतजार
यु ना सताओ मुझको,
अब ना तड़पाओ मुझको लखदातार,
तुझसे मिलने को,
मन मेरा रहता बेक़रार।
ना जाने कब तुमसे मिलना हो
ना जाने कब दर पे आना हो
दर पे बुलालो मुझको, रो रो के कँहु मैं तझको
मेरे सरकार, तुझसे मिलने को,
मन मेरा रहता बेक़रार।
बिरह कि ये घड़िया तो खत्म करो,
रूबी रिदम पे कुछ तो रहम करो,
हम तेरी करे चाकरी,
भजनो की भरे
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- तेरे चरणों का फूल श्याम जाऊ ना दूर Tere Charno Ka Phool Shyam Jaau Naa Door
- मेरा दिल तुझपे कुर्बान मुरलिया वाले रे Mera Dil Tujhpe Kurban Muraliya Wale Re
- राधे बोल राधे बोल बरसाने की गलियन डोल Radhey Bol Radhey Bol Barsaane
- बाबा नन्द के द्वार मची होरी Baba Nand Ke Dwar Machi Hori
- तुमसे ना बोलू बता फिर और किसे बोलू Tumse Na Bolu Bata Phir Aur Kise Bolu
- हम बरसाने वाले हैं Hum Barsane Wale Hain poonam Didi