मिलता रहे तेरा प्यार साँवरे इक वार नहीं हर बार साँवरे जब से मैंने होश संभाला, सब ने ये बतलाया जब भी पड़ी मुसीबत कोई, रस्ता तेरा दिखाया,
तू अपनों की करता संभाल साँवरे मिलता रहे तेरा प्यार साँवरे।
अब तो बाबा तुमसे विनती, अपना मुझे बना ले, मान के अपना छोटा बालक, अपने गले लगा ले अब कहदे मुझे भी तू लाल साँवरे, मिलता रहे तेरा प्यार साँवरे।
Krishna Bhajan Lyrics Hindi
सुना है जो भी दर पे आता, वो तेरा हो जाता, मान के अपनी जिम्मेदारी, हर दम साथ निभाता करता उसको सुना है निहाल साँवरे मिलता रहे तेरा प्यार साँवरे।
अर्ज विपिन की तुमसे बाबा,
बस इतना है कहना हर ग्यारस खाटू में दर्शन मुझको देते रहना बस करदे तू इतना कमाल साँवरे मिलता रहे तेरा प्यार साँवरे।
मिलता रहे तेरा प्यार साँवरे इक वार नहीं हर बार साँवरे जब से मैंने होश संभाला, सब ने ये बतलाया जब भी पड़ी मुसीबत कोई, रस्ता तेरा दिखाया तू अपनों की करता संभाल साँवरे मिलता रहे तेरा प्यार साँवरे।
मिलता रहे तेरा प्यार साँवरे | Milta Rahe Tera Pyar Sanwre | Shyam Bhajan | by Vipin Agarwal | Audio