फागुन का मेला आया रे, भक्ता पे जादू छा रहा रे, खाटू में जाके ने रंग गुलाल उड़वांगे, दर्शन पावगे श्याम के दर्शन पावांगे, खाटू जी जावगे हम खाटू जी जावांगे,
अरे आओ सब मिल कर के, चालां बना कर के टोली, सेठ सांवरा से मिल कर हम खेलांगे होली, अरे श्याम धणी की नगरी में धूम मचावांगे, दर्शन पावांगे श्याम के दर्शन पावांगे।
अरे जम के रंग उडावांगे, हम लाल गुलाभी पीला, रंगो से खाटू भी सारा हो गया रंग रंगीला,
हम श्याम दीवाने है, श्याम बिना न रह ना पावेंगे, दर्शन पावांगे श्याम के दर्शन पावांगे।
अंजू शर्मा भी लाइ है रंगो से भर झोली, भीम सैन के दिल में बस गई, श्याम की सूरत भोली, आज मौका काले को लाल बनावांगे, दर्शन पावांगे श्याम के दर्शन पावांगे।
फागुन का मेला आया रे, भक्ता पे जादू छा रहा रे, खाटू में जाके ने रंग गुलाल उड़वांगे, दर्शन पावगे श्याम के दर्शन पावांगे, खाटू जी जावगे हम खाटू जी जावांगे,
Second Bhajan
Latest Newest Bhajans With Complete Lyrics (Viral Bhajan with Lyrics Hindi Text)
श्याम रंग की ओढ़ चुनरिया श्याम से मिलने आयी मन के इस मंदिर में मूरत श्याम की मैंने बसाई ओ खाटू वाले तुझे सौ सौ नमन चरणों में तेरे मन हुआ मगन आयी दीवानी दर पे तेरे दर्शन की सांवरे लगाई है लगन ओ खाटू वाले तुझे सौ सौ नमन..............
सुना है मैंने हर ग्यारस पे श्याम के दर जो आये दाता मेरा श्याम सहारा हारे का बन जाए श्रद्धा और विश्वास की ज्योति आकर कोई जगाये दर्शन पाए श्याम के दर से जो मांगे वो पाए करता है श्याम तेरा जो भी भजन चरणों में तेरे मन हुआ मगन, आयी दीवानी दर पे तेरे दर्शन की सांवरे लगाई है लगन ओ खाटू वाले तुझे सौ सौ नमन..............
हमने तो विश्वास का बंधन श्याम से बाँध लिया है उसकी बिगड़ी बन गयी जिसने दामन थाम लिया है श्याम तेरी भक्ति का मन से जसिने जाम पिया है बेनामी का इस दुनिया में तुमने नाम किया है आये जो सजनी के संग में साजन चरणों में तेरे मन हुआ मगन आयी दीवानी दर पे तेरे दर्शन की सांवरे लगाई है लगन ओ खाटू वाले तुझे सौ सौ नमन..............
वो है किस्मत वाला जिसपे नज़र श्याम ने डाली कृपा श्याम की हो तो घर में जगमग मने दिवाली खाटू धाम चला आये तो भरते झोली खाली मन मंदिर में बसी है मूरत श्याम की भोली भाली खिलते देखे हैं मैंने उजड़े चमन चरणों में तेरे मन हुआ मगन आयी दीवानी दर पे तेरे दर्शन की सांवरे लगाई है लगन ओ खाटू वाले तुझे सौ सौ नमन..............
फागुन का मेला आया रे, भक्ता पे जादू छा रहा रे, खाटू में जाके ने रंग गुलाल उड़वांगे, दर्शन पावगे श्याम के दर्शन पावांगे, खाटू जी जावगे हम खाटू जी जावांगे,
राधा कृष्ण होली स्पेशल भजन : फागुन का मेला | Anju Sharma | Most Popular Holi Bhajan Song 2019