मुझे राधे राधे कहने दे भजन लिरिक्स

मुझे राधे राधे कहने दे भजन

 
मुझे राधे राधे कहने दे भजन लिरिक्स Mujhe Radhey Radhey Kahane De Lyrics

- देवी चित्र लेखा भजन -

मुझे राधे राधे कहने दे,
ओ पापी मन रुक जा जरा,
रुक जा जरा रे मन रुक जा जरा,
मुझे राधे राधे कहने दे,
ओ पापी मन रुक जा ज़रा।

गर्भ में प्रभु से जो वादा किया है,
अब तक मैंने ना पूरा किया है,
मुझे वादा निभाने दे,
ओ पापी मन रुक जा जरा,
मुझे राधे राधे कहने दे,
ओ पापी मन रुक जा ज़रा।

जीवन नैया डगमग डोले,
बिच भवर में खाए हिचकोले,
मुझे पतवार लेने दे,
ओ पापी मन रुक जा जरा,
मुझे राधे राधे कहने दे,
ओ पापी मन रुक जा ज़रा।

नाम प्रभु का है सुखदाई,
लेकर तर गया सदन कसाई,
मुझे पार उतरने दे,
ओ पापी मन रुक जा जरा,
मुझे राधे राधे कहने दे,
ओ पापी मन रुक जा ज़रा।

मुझे राधे राधे कहने दे,
ओ पापी मन रुक जा जरा,
रुक जा जरा रे मन रुक जा जरा,
मुझे राधे राधे कहने दे,
ओ पापी मन रुक जा ज़रा।
 

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post