मुझे राधे राधे कहने दे भजन लिरिक्स
- देवी चित्र लेखा भजन -
मुझे राधे राधे कहने दे,
ओ पापी मन रुक जा जरा,
रुक जा जरा रे मन रुक जा जरा,
मुझे राधे राधे कहने दे,
ओ पापी मन रुक जा ज़रा।
गर्भ में प्रभु से जो वादा किया है,
अब तक मैंने ना पूरा किया है,
मुझे वादा निभाने दे,
ओ पापी मन रुक जा जरा,
मुझे राधे राधे कहने दे,
ओ पापी मन रुक जा ज़रा।
जीवन नैया डगमग डोले,
बिच भवर में खाए हिचकोले,
मुझे पतवार लेने दे,
ओ पापी मन रुक जा जरा,
मुझे राधे राधे कहने दे,
ओ पापी मन रुक जा ज़रा।
नाम प्रभु का है सुखदाई,
लेकर तर गया सदन कसाई,
मुझे पार उतरने दे,
ओ पापी मन रुक जा जरा,
मुझे राधे राधे कहने दे,
ओ पापी मन रुक जा ज़रा।
मुझे राधे राधे कहने दे,
ओ पापी मन रुक जा जरा,
रुक जा जरा रे मन रुक जा जरा,
मुझे राधे राधे कहने दे,
ओ पापी मन रुक जा ज़रा।
- जग का पालनहार सेठ सांवरिया हमारा है Jag Ka Palanhaar
- श्याम धनी घर आना जी Shyam Dhani Ghar Aana Ji
- जय श्री श्याम बाबा जय श्री श्याम Jay Shri Shyam Baba
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
