श्याम हमारे हारे के सहारे भजन

श्याम हमारे हारे के सहारे

श्याम हमारे हारे के सहारे,
हो गई आंखे मेरी नम,
भूल हुई जो हमें माफ़ कर दो,
इतना भी करो ना सितम,
तेरे ही हम प्रभु तेरे ही हम,
श्याम हमारे हारे के सहारे,
हो गई आंखे मेरी नम।

नहीं जानू श्याम मैं तो पाठ,
पूजा मुझे भाये न कोई और दूजा,
कहता है ये जहां तू मेरा है मेरा,
पर मैं येही कहुगा मैं तेरा हु तेरा,
आके मुझे थामो चाहे तुम,
यहाँ को तू ही मेरा साथ हर दम,
तेरे हैं हम प्रभु तेरे है हम,
श्याम हमारे हारे के सहारे,
हो गई आंखे मेरी नम।

मैं भी आया तेरे दर पे भर दे झोली,
सांवरा काहे खेले आंख मिचौली,
तेरी ही याद में रहता हूँ सुबह शाम,
लेके चलो मुझे तुम अपनी और बाहे थाम,
फिर से ना कहूँगा आहें ना भरूंगा,
चाहे दुःख ज्यादा हो जा कम,
तेरे हैं हम प्रभु तेरे है हम,
श्याम हमारे हारे के सहारे,
हो गई आंखे मेरी नम।

बाबा तू है हारे का सहारा,
मैं जो हारा फिर तू भी हारा,
है ये मुझे यकीन तू ना हारेगा,
बिगड़ी हुई लकीरों को सँवारेगा,
मैं हूँ भोला भाला तूने ही संभाला,
चाहे जितने भी लू जनम,
तेरे हैं हम प्रभु तेरे है हम,
श्याम हमारे हारे के सहारे,
हो गई आंखे मेरी नम।


आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post