प्रेम का धागा तुमसे बांधा ये टूटे ना,
चाहे सब रूठे, मेरे बाबा तू रूठे ना,
प्रेम का धागा तुमसे बांधा ये टूटे ना,
चाहे सब रूठे, मेरे बाबा तू रुठे ना।
ना धन दौलत ना ही शोहरत,
और ना कोई ख़जाना,
दिल ये चाहे लगा रहे बस,
दर पे आना जाना,
तार जुड़े जो दर से अब वो टूटे ना,
चाहे सब रुठे, मेरे बाबा तू रूठे ना,
प्रेम का धागा तुमसे बांधा ये टूटे ना,
चाहे सब रूठे, मेरे बाबा तू रुठे ना।
मोह के बंधन छूट गए सब,
जब से जुड़ा हूँ तुमसे,
अब तो मिलता है हर गम भी,
मुस्कुरा के मुझसे,
थामे रहना हाथ कभी ये छूटे ना,
चाहे सब रुठे, मेरे बाबा तू रूठे ना,
प्रेम का धागा तुमसे बांधा ये टूटे ना,
चाहे सब रूठे, मेरे बाबा तू रुठे ना।
समझ के मुझको अपना तूने,
पकड़ी मेरी कलाई,
हर रस्ता आसान हुआ फिर,
बना जो तू हम राही,
जीवन पथ पे साथ तुम्हारा छूटे ना,
चाहे सब रुठे, मेरे बाबा तू रूठे ना,
प्रेम का धागा तुमसे बांधा ये टूटे ना,
चाहे सब रूठे, मेरे बाबा तू रुठे ना।
सोनू को बस यही शिकायत,
तुमसे यही गिला है,
इतनी देर से क्यों मेरे बाबा,
ये दरबार मिला है
अब ये सिलसिला जन्मोजन्म तक टूटे ना,
चाहे सब रूठे, मेरे बाबा तू रूठे ना,
प्रेम का धागा तुमसे बांधा ये टूटे ना,
चाहे सब रूठे, मेरे बाबा तू रुठे ना।
प्रेम का धागा तुमसे बांधा ये टूटे ना,
चाहे सब रूठे, मेरे बाबा तू रूठे ना,
प्रेम का धागा तुमसे बांधा ये टूटे ना,
चाहे सब रूठे, मेरे बाबा तू रुठे ना।
चाहे सब रूठे, मेरे बाबा तू रूठे ना,
प्रेम का धागा तुमसे बांधा ये टूटे ना,
चाहे सब रूठे, मेरे बाबा तू रुठे ना।
ना धन दौलत ना ही शोहरत,
और ना कोई ख़जाना,
दिल ये चाहे लगा रहे बस,
दर पे आना जाना,
तार जुड़े जो दर से अब वो टूटे ना,
चाहे सब रुठे, मेरे बाबा तू रूठे ना,
प्रेम का धागा तुमसे बांधा ये टूटे ना,
चाहे सब रूठे, मेरे बाबा तू रुठे ना।
मोह के बंधन छूट गए सब,
जब से जुड़ा हूँ तुमसे,
अब तो मिलता है हर गम भी,
मुस्कुरा के मुझसे,
थामे रहना हाथ कभी ये छूटे ना,
चाहे सब रुठे, मेरे बाबा तू रूठे ना,
प्रेम का धागा तुमसे बांधा ये टूटे ना,
चाहे सब रूठे, मेरे बाबा तू रुठे ना।
समझ के मुझको अपना तूने,
पकड़ी मेरी कलाई,
हर रस्ता आसान हुआ फिर,
बना जो तू हम राही,
जीवन पथ पे साथ तुम्हारा छूटे ना,
चाहे सब रुठे, मेरे बाबा तू रूठे ना,
प्रेम का धागा तुमसे बांधा ये टूटे ना,
चाहे सब रूठे, मेरे बाबा तू रुठे ना।
सोनू को बस यही शिकायत,
तुमसे यही गिला है,
इतनी देर से क्यों मेरे बाबा,
ये दरबार मिला है
अब ये सिलसिला जन्मोजन्म तक टूटे ना,
चाहे सब रूठे, मेरे बाबा तू रूठे ना,
प्रेम का धागा तुमसे बांधा ये टूटे ना,
चाहे सब रूठे, मेरे बाबा तू रुठे ना।
प्रेम का धागा तुमसे बांधा ये टूटे ना,
चाहे सब रूठे, मेरे बाबा तू रूठे ना,
प्रेम का धागा तुमसे बांधा ये टूटे ना,
चाहे सब रूठे, मेरे बाबा तू रुठे ना।
प्रेम का धागा तुमसे बांधा ये टूटे ना,
चाहे सब रूठे, मेरे बाबा तू रूठे ना,
प्रेम का धागा तुमसे बांधा ये टूटे ना,
चाहे सब रूठे, मेरे बाबा तू रुठे ना।
- नटकट मुरली - ऐसा कहा जाता है कि कृष्ण की बांसुरी वादन का सभी जीवों पर मंत्रमुग्ध कर देने वाला प्रभाव था और यहां तक कि निर्जीव वस्तुएं भी जीवित हो उठती थीं और नृत्य करने लगती थीं।
- गोवर्धन पहाड़ी को उठाना - अपने बचपन के दौरान, कृष्ण ने वृंदावन के लोगों को मूसलाधार बारिश से बचाने के लिए गोवर्धन पहाड़ी उठाई थी।
- कंस की हत्या - कृष्ण ने अपने दुष्ट चाचा कंस को मार डाला, जिसने अपने माता-पिता को कैद कर लिया था और मथुरा के लोगों पर अत्याचार किया था।
- रासलीला - रासलीला के रूप में जानी जाने वाली वृंदावन की गोपियों (चरवाहों) के साथ कृष्ण का नृत्य, हिंदू पौराणिक कथाओं में सबसे दिव्य और करामाती घटनाओं में से एक माना जाता है।
- द्रौपदी का उद्धार - महाभारत युद्ध के दौरान, जब पूरी सभा के सामने द्रौपदी का चीरहरण हो रहा था, तब कृष्ण ने उसकी रक्षा की और उसे अपमान से बचाया।
प्रेम का धागा तुमसे बाँधा | Most Popular Shyam Bhajan | by Sheetal Pandey | Lyrical
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- बांके बिहारी तेरे नैना कजरारे लिरिक्स Banke Bihari Tere Naina Kajraare Lyrics
- तुमसे ना बोलू बता फिर और किसे बोलू लिरिक्स Tumse Na Bolu Bata Phir Aur Kise Bolu Lyrics
- आई है फूलों की बहार बधाई होवै लिरिक्स Aayi Hai Phulo Ki Bahar Badhai Hove Lyrics
- श्याम तेरे नाम लिख दी है जिंदगी Shyam Tere Nam Likh Di Hai Jindagi Lyrics
- मेरी बांके बिहारी से प्रीत दुनिया जान गयी लिरिक्स Meri Banke Bihari Se Preet Duniya Jaan Gayi Lyrics
- होरी कैसे खेलूं सांवरिया मिलौ जरैला ढोला लिरिक्स हिंदी Hori Kaise Khelu Sanvariya Mile Lyrics