सांवरियो सेठ कहावे जी मंडफिया भजन

सांवरियो सेठ कहावे जी मंडफिया भजन

 
सांवरियो सेठ कहावे जी मंडफिया भजन

चालो मंडफिया नगरी माय,
सांवरियो सेठ बिराजे जी,
है सेठा को यो सेठ,
सांवरियो सेठ कहावे जी,
म्हारा सांवरिया री मूरत,
मारे मनडे भावे जी,
कई करूं मनवार थे,
मुखड़ा सूं मुंडे बोलो जी,
मारा किस्मत रा ताला ने,
सांवरा अब तो खोलो जी।

मारो सांवरियो सुप्रीम कोर्ट है,
न्याव करावे जी,
सब कुँवारा लोगा रो सांवरों,
ब्याव करावे जी,
सब बेणा रे सांवरियो,
मारो मायरो भरावे जी,
घणी सुन‍ी महिमा में थारी,
लीला जग सूं न्यारी जी,
में रह ग्यो हूं कुँवारों,
सेट कराजो कुँवारी जी।

मारा सांवरिया री कृपा सूं,
मारो धंधो चाले जी,
मारो सांवरियो रखवालो,
धंधो नंबर वन चाले जी,
मारो सांवरियो चलावे,
नंबर वन पे चाले जी,
तू मारो है ठाकर सांवरा,
मैं हूं थारो चाकर जी,
मैं धन्य हो यो सांवरिया,
मंडफिया नगरी आकर जी।

हो कोई सांवरिया री महिमा,
लिखने हरीश गावे जी,
यो सिरोड़ी रो कमलेशियो,
चरणा में आवे जी,
मारा सांवरिया रा मंगलां रा,
दर्शन यो पावे जी,
अरे कर दो बेड़ा पार सांवरिया,
अब ना होवे वेट जी,
मैं चरणा ऊबा थारे,
सिस्टम कर दो सेट जी।

चालो मंडफिया नगरी माय,
सांवरियो सेठ बिराजे जी,
है सेठा को यो सेठ,
सांवरियो सेठ कहावे जी,
म्हारा सांवरिया री मूरत,
मारे मनडे भावे जी,
कई करूं मनवार थे,
मुखड़ा सूं मुंडे बोलो जी,
मारा किस्मत रा ताला ने,
सांवरा अब तो खोलो जी।



सांवरियो सेठ कहावे जी ||| Sanwariyo Seth Kahave Jiii Harish Suthar Gurmali/ kalash live

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।


मंडफिया नगरी में सांवरिया सेठ विराजमान हैं, जो सेठों के सेठ कहलाते हैं तथा हर मन को अपनी मनोहर मूर्ति से मोहित कर लेते हैं। किस्मत के ताले खोलते हैं, सुप्रीम कोर्ट की भांति न्याय करते हैं, कुंवारे-कुंवारी का विवाह कराते हैं तथा बेनाओं के मायरे भरते हैं। उनकी महिमा और लीला जग में न्यारी है, धंधों को चलाते हैं, नंबर वन पर पहुंचाते हैं तथा भक्तों को ठाकुर का चाकर बनाकर धन्य करते हैं। दर्शन से बेड़ा पार होता है, सिस्टम सेट हो जाता है तथा हर मनोकामना पूर्ण होती है।
 
Song: Seth Bulave
Singer: Yash Mishra
Lyricist: Yash Misha
Music: Ashish Dadhich
Category: Hindi Devotional (Shyam Bhajan) 
 
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर हरियाणवी भजन भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post