कभी धूप कभी छाँव लिरिक्स Kabhi Dhoop Kabhi Chhanv Lyrics

कभी धूप कभी छाँव लिरिक्स Kabhi Dhoop Kabhi Chhanv Lyrics, Sukh Dukh Donon Rahate Jisme Jivan Hai Vo Gaanv

कभी धूप कभी छाँव लिरिक्स Kabhi Dhoop Kabhi Chhanv Lyrics
 
सुख दुःख दोनों रहते जिसमें, जीवन है वो गाँव,
कभी धूप कभी छाँव, कभी धूप तो कभी छाँव,
भले भी दिन आते जगत में, बुरे भी दिन आते,
कड़वे मीठे फल करम के यहाँ सभी पाते,
कभी सीधे कभी उल्टे पड़ते अजब समय के पाँव,
कभी धूप कभी छाँव, कभी धूप तो कभी छाँव,
सुख दुःख दोनों रहते जिसमें, जीवन है वो गाँव,

क्या खुशियाँ क्या गम, यह सब मिलते बारी बारी
मालिक की मर्ज़ी पे चलती यह दुनिया सारी
ध्यान से खेना जग नदिया में बन्दे अपनी नाव
कभी धूप कभी छाँव, कभी धूप तो कभी छाँव
सुख दुःख दोनों रहते जिसमें, जीवन है वो गाँव


सुख दुःख दोनों रहते जिसमें, जीवन है वो गाँव,
कभी धूप कभी छाँव, कभी धूप तो कभी छाँव,


Kabhi Dhoop Kabhi Chhaon

 आपने भजन " Kabhi Dhoop Kabhi Chhaonf " के लिरिक्स देखे ऐसे ही अन्य भजनों की लिरिक्स देखने के लिए आप इस साईट पर विजिट जरुर करते रहें. प्रसिद्ध भजन Bhajan भजन जिसका टाइटल Kabhi Dhoop Kabhi Chhaonf है के लिरिक्स/बोल यहाँ दिए गए हैं। इस भजन के गायक  और लेखक के विषय में जानकारी को निचे दिया गया है। आशा है यह भजन आपको अवश्य ही पसंद आएगा।

इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों (Bhajan With Lyrics in Text) को भी देखें.

यह भी देखें You May Also Like

 
Latest New Bhajan Lyrics Hindi नए भजन लिरिक्स हिंदी/Largest Collection of Hindi Bhajan Lyrics No. 1 Lyrics Blog

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन खोजे


"सुख दुःख दोनों रहते जिसमें, जीवन है वो गाँव" गीत एक जीवनदर्शी गीत है जो जीवन के सुख-दुःख को स्वीकार करने की बात करता है।  गीत की शुरुआत में, गायक जीवन को एक गांव के रूप में चित्रित करता है जिसमें सुख और दुःख दोनों रहते हैं। वह कहता है कि जीवन में कभी धूप होती है तो कभी छाँव। गीत के दूसरे भाग में, गायक जीवन के उतार-चढ़ाव को स्वीकार करने की बात करता है। वह कहता है कि जीवन में अच्छे और बुरे दिन आते हैं। हमें इन दोनों का स्वीकार करना चाहिए।
+

एक टिप्पणी भेजें